प्रयागराज7जुलाई25*निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 3000 से अधिक मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण*
*मंत्री नन्दी के पुर्नप्राप्त जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शहर दक्षिणी विधानसभा के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन*
*निःशुल्क दवाओं का हुआ वितरण*
*सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा मंत्री नन्दी का पुर्नप्राप्त जन्मोत्सव*
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के पुर्नप्राप्त जन्मोत्सव 12 जुलाई के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत सोमवार को प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 3000 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। जांच कराई गई एवं दवाओं का वितरण किया गया। मीरापुर मंडल में करेलाबाग निषादराज पार्क में. चौक मंडल में अतरसुईया स्थित रानी मंडी द्वितीय पार्क, मुट्ठीगंज मंडल में कल्लू कचौड़ी चौराहा, कीडगंज मंडल में पीलीकोठी कीडगंज उदासीन पंजाबी अखाड़ा के पास और नैनी मण्डल में अशोक टॉकीज चौराहा नगर निगम जोन कार्यालय के पास चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
प्रत्येक शिविर में चिकित्सक एवं अन्य कर्मियों के साथ 15 सदस्यों की टीम लगाई गई थी। शिविर में ओपीडी के दौरान मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही नेत्रों की जांच एवं अन्य जांच के लिए लेब, गैर संचारी रोगों जैसे हाइपरटेंशन, डायबिटीज, रक्ताप, शुगर जांच की व्यवस्था की गई थी। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
कीडगंज मंडल में डॉ रश्मि के नेतृत्व में 421. नैनी मंडल में डॉ. निधि के नेतृत्व में 670, मुट्ठीगंज मंडल में डॉ श्रेया पाण्डेय के नेतृत्व में 710, मीरापुर मंडल में डॉ अजय के नेतृत्व में 580 और चौक मंडल में हों विवेक के नेतृत्व में 635 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*प्राथमिक विद्यालयों के एकीकरण के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी-जय भीम संगठन का विरोध प्रदर्शन
अयोध्या8जुलाई25*रास्ते में निर्माण को लेकर दो पक्षों में तनाव,दोनों पक्षों के 14 लोगो का शान्ति भँग की आशंका में हुआ चालान
अयोध्या8जुलाई25*दो महीने से विधुत संकट का दंश झेल रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा