प्रयागराज5अक्टूबर24*”मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0″ के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया*
*आज दिनांक 05.10.2024 को पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा एवम पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती एवम एसीपी धूमनगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में”#मिशन_शक्ति_अभियान फेज-5.0″ के तहत कमिश्नरेट प्रयागराज, नगर जोन के “थाना पूरामुफ्ती” की एण्टीरोमियो टीम व महिला बीट अधिकारियों द्वारा “प्राथमिक विद्यालय बमरौली द्वितीय, बमरौली” में जाकर बालिकाओं/छात्राओं को महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण के संबंध में जागरूक करते हुए गुड-टच, बैड-टच तथा विभिन्न हेल्पलाइन- वूमेन पॉवर लाइन 1090, यूपी-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 आदि के बारे में जानकारी दी गई।*
More Stories
लखनऊ9जुलाई25*सरकारी स्कूलों के मर्जर पर सपा दफ्तर के सामने लगा पोस्टर !*
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।