प्रयागराज31मार्च24*थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 08 अवैध जिन्दा देशी बम बरामद*
थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा आज दिनांक-31.03.2024 को मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों 1.अंकित पटेल पुत्र हीरालाल पटेल, 2.मो0 सैफी पुत्र स्व0 मो0 आजम निवासीगण बिहका उर्फ पूरामुफ्ती थाना पूरामुफ्ती जनमपद प्रयागराज को भट्ठा के पास मीरापुर टिकरी रोड थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से गिरफ्तार कर कब्जे से 08 अवैध जिन्दा देशी बम बरामद किये गये। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 65/2024 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
*अभियुक्तों का विवरण-*
1.अंकित पटेल पुत्र हीरालाल पटेल, निवासी बिहका उर्फ पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, उम्र 22 वर्ष।
2.मो0 सैफी पुत्र स्व0 मो0 आजम निवासी बिहका उर्फ पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, उम्र 21 वर्ष।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 65/24 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
08 अवैध जिन्दा देशी बम बरामद ।
*अभियुक्त अंकित उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 846/22 धारा 379/41/411/413 भा0द0वि0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
*अभियुक्त मो0 सैफी का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 205/21 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना कैण्ट कमिश्नरेट प्रयागराज।
2.मु0अ0सं0 500/21 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 वरुणकान्त प्रताप सिंह थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.उ0नि0 सन्तोष थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.का0 बाल गोविन्द यादव थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4.का0 आलोकदीप थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5.का0 राहुल सिंह थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज ।
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* राहुल गांधी का सेनेटरी पैड पर लगा फोटो, भाजपा अन्ध भक्त का एक फेक वीडियो।
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M