प्रयागराज29अगस्त25*फीका कैफे में पड़ा छापा, कैफे के आड़ मे चल रहा था मदिरा का व्यापार*
प्रयागराज। सिविल लाइन्स स्थित बस स्टैंड केएफसी के अंदर फीका कैफे मे आबकारी टीम व सिविल लाइन्स की पुलिस संयुक्त टीम द्वारा फीका कैफे मे छापा मारा गया। मौके पर दो पेटी मदिरा की बोतल पकड़ी गई। सिविल लाइन्स सुभाष चौराहा चौकी इंचार्ज आशुतोष सिंह द्वारा बताया गया कई दिनों से इसकी सूचना मिल रही थी। शुक्रवार सूत्रों द्वारा सटीक सूचना मिलते ही मौके पर आबकारी प्रभारी सिविल लाइन की संयुक्त टीम के साथ पकड़ लिया गया।
More Stories
पूर्णिया बिहार30अगस्त 25*डिफेंस कॉलोनी में अभिषेक यादव के घर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी30अगस्त25*वाराणसी में सीएम योगी का जनता दर्शन*
लखनऊ 30अगस्त 25: कांग्रेस विधायक दल की नेता ने उठाया खाद का मुद्दा*