प्रयागराज24मई2024*मतदान देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव है-अपर पुलिस महा निदेशक जोन प्रयागराज
मतदान देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव है। लोकतांत्रिक और निर्वाचनीय प्रक्रियाओं में मतदाताओं की सहभागिता किसी भी लोकतंत्र के सफल संचालन के लिए अनिवार्य है। कल, 25 मई 2024 को, लोकसभा चुनाव 2024 के तहत प्रयागराज और फूलपुर संसदीय क्षेत्रों में भी मतदान होगा। महाकुंभ के लिए विश्वप्रसिद्ध इस ऐतिहासिक नगरी के सभी नागरिकों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं से मेरा निवेदन है कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उत्तर प्रदेश पुलिस ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने हेतु व्यापक प्रबंध किए हैं। आपके एक-एक वोट से देश को और भी गौरवशाली और मजबूत बनाया जा सकता है। लोकतंत्र में हर वोट अमूल्य है।
More Stories
अनूपपुर 10 नवंबर 24*10 सदस्यीय प्रशिक्षु आईएएस दल अनूपपुर जिले के भ्रमण पर*
मिर्जापुर: 10नवम्बर 24 *भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती मनाई गई*
मिर्जापुर: 10नवम्बर 24 *वैश्य समाज के द्वारा किया गया स्वागत*