प्रयागराज23जुलाई25*प्रयागराज की निष्ठा केशरवानी का सलेक्शन अनुपमा सीरियल में हुआ*
*अपने प्रयागराज में में भी टैलेंट कमी नहीं है, हम बात कर रहे है इलाहाबाद डांस सेंटर की निष्ठा केसरवानी की जिसका चयन फेमस सीरियल अनुपमा में हो गया है, स्टार प्लस चैनल पर रात 10:00 बजे सीरियल का प्रसारण शुरू होता है इसके अलावा ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म जिओ हॉटस्टार पर भी प्रसारित होगा ! निष्ठा भारतीय सिनेमा में अपनी पहचान डांस के ज़रिए कई रियलिटी शो जैसे भारत की शान रूमझुम , एचकेबीएस, बूगी वूगी, सबसे स्मार्ट कौन , एंटरटेनर नंबर वन , होम डांसर जैसे कई लोकप्रिय रियलिटी शो कर चुकी हैं! निष्ठा बताती हैं कि प्रयागराज में एक मात्र इलाहाबाद डांस सेंटर है जिससे कई बच्चे अपना हुनर भारतीय सिनेमा में बिखेर चुके हैं ! आपको बता दें डांस प्लस प्रो में कुछ दिन पहले ही शानवी जैसवाल का भी सिलेक्शन हुआ था !*
More Stories
लखनऊ31अगस्त25*प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए लिखी पुस्तक *”इंडियन पॉलिटी”* का राजधानी में विमोचन.
पूर्णिया बिहार31अगस्त25* प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण के मद्देनजर डीएम ,एसपी की पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक
पूर्णिया बिहार31अगस्त25*रियल एस्टेट की दुनिया में सीमांचल को नई पहचान दिलाने वाला पनोरमा ग्रुप का दसवां योमें ज़श्न।