प्रयागराज22सितम्बर*किसान आंदोलन सफल करने किसानों के बीच पहुंचे पदाधिकारी
आज देवघाट धूस मुरलीपुर पैतिहा छापर हरदौन आदी गांवों का भ्रमण कर किसानों से 25 सितंबर को होने वाले आंदोलन को सफल करने के लिए भारतीय किसान यूनियन भानू एवं किसान विकास मंच के पदाधिकारीयों ने जन संपर्क कर आंदोलन सफल करने की अपील की जहां पर आवारा पशु अघोषित विद्युत कटौती तथा भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों के प्रति किसानों का आक्रोश देखा गया भारतीय किसान यूनियन भानू के मंडल उपाध्यक्ष राजेश पांडे ने कहा कि शासन प्रशासन की उदासीनता के कारण आज किसानों की दयनीय स्थित है वही किसान नेता राजू चौबे ने कहा कि किसानों को अपने हक के लिए आंदोलन सफल करना जरूरी है क्षेत्रीय किसानों में सुभाष पांडे पूर्व प्रधान अमिलीया ने किसानों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि मांगने से भीख मिलती है अधिकार छीनना पड़ता है जो हम लोग आंदोलन के माध्यम से शासन प्रशासन से छीनने का काम करेंगे जिला पंचायत प्रतिनिधि किसान पुत्र राजेश पटेल ने बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करते हुए किसानों से एवं मजदूरों से भारी संख्या में पहुंचकर आंदोलन सफल करने की बात कही पदाधिकारियों के साथ में प्रमुख रूप से अमित पांडे कामता यादव पूर्व प्रधान पथरताल कमलेश्वर पांडे अशोक शुक्ला राकेश तिवारी विद्या कांत पटेल सच्चिदानंद पटेल पवनेश पाण्डेय मंगला कोल आदि लोगों ने भ्रमण किया
More Stories
पूर्णिया बिहार5अगस्त25* प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम को खोल दिया गया है
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
रोहतास5अगस्त25*पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार, RML अस्पताल में ली अंतिम सांस।।*