December 24, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज20अक्टूबर* अभद्र टिप्पणी करने करने के विरोध में इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ पर पुतला दहन किया

प्रयागराज20अक्टूबर* अभद्र टिप्पणी करने करने के विरोध में इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ पर पुतला दहन किया

प्रयागराज20अक्टूबर* अभद्र टिप्पणी करने करने के विरोध में इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ पर पुतला दहन किया

आज दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर सोनभद्र के सांसद पकौड़ी लाल व उनके बेटे विधायक एस अपना दल समर्पित भाजपा के विधायक के द्वारा दिनांक 18/10/ 2021 को हंडिया विधानसभा के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में कोल समाज हिम्मत कोल के यहां श्रद्धांजलि समारोह में आए थे
जहां उन्होंने सवर्ण समाज क्षत्रिय ब्राह्मण को अभद्र जातिगत टिप्पणी किए और उनके समाज को गालियां दी जिसका एक वीडियो फेसबुक पर वायरल भी हुआ उसी के विरोध में कुंवर अंकित सिंह अधिवक्ता उच्च न्यायालय की अगुवाई में पकौड़ी लाल सांसद सोनभद्र का पुतला जलाकर सावण समाज के कई नेताओं ने विरोध प्रदर्शन कर सांसद को यह आगाह किया कि अगर वह सामूहिक तरीके से छत्ती ब्राह्मण समाज के लोगों से माफी नहीं मांगते हैं तो यह एक आंदोलन का रूप लेगा क्योंकि यह हमारे समाज की लड़ाई है और हमारे समाज के बाद इसमें हम चुप बैठने वाले नहीं हैं
वह छात्र नेता अमित द्विवेदी आज़ाद ने कहा कि सांसद जी भूल गए हैं की छत्रिय और ब्राह्मण के आशीर्वाद से ही आज वह सांसद है उनको यह पता नहीं है कि उनकी औकात केवल जमीन में है
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तमाम छात्र नेताओं ने मिलकर सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल का पुतला दहन किया

इसमें उपस्थित लोग – विजय सिंह चंदेल, आकाश विक्रम, अभिषेक सिंह राहुल, सतेंद्र पांडेय , जितेन सिंह, अजय पांडेय बगी , आनंद सिंह सिंगर
लगभग दर्जनों छात्र नेता उपस्थित रहे
धन्यवाद

भवदीय
कुंवर अंकित सिंह
अधिवक्ता उच्च न्यायालय
विधानसभा 96 जिला मिर्जापुर

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.