नई दिल्ली19जनवरी25प्रयागराज महाकुंभ में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग हुई विकराल, 20-25 टेंट जलकर राख*
नई दिल्ली से पदम् सिंह की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
*नई दिल्ली:* प्रयागराज में महाकुंभ मेले के सेक्टर 5 में आग लग गई है. बताया जा रहा है कि आग टेंट में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने के बाद लगी और देखते ही देखते 20-25 टेंट जलकर खाक हो गए हैं. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां लगी हुई हैं, लेकिन आग फैलते ही जा रही है. पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें आग पर काबू पाने के लिए आसपास के हिस्से को खाली करवा रही है. आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच के इलाके में लगी है. ये पूरा इलाका महाकुंभ मेला क्षेत्र में आता है.
आग पर इसलिए भी विकराल रूप लेती जा रही है क्योंकि टेंट में रखे सिलेंडर में एक-एक कर ब्लास्ट हो रहा है. सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से आग तेजी से फैल रही है. आग की घटना के बाद पूरे मेला क्षेत्र में अफरा तफरी की स्थिति बन गई है. लोग आग वाले इलाके से सुरक्षित जगह जा रहे हैं. आग की इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. सेक्टर 5 में लगी आग धीरे-धीरे बढ़कर सेक्टर 19 और 20 में भी पहुंच गई. तेज हवा होने की वजह से आग तेजी से फैल गई और आसपास के टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग