प्रयागराज17अक्टूबर24*ग्राहकों के लाखों रुपए लेकर फरार हुआ चार पहिया शोरूम का सेल्समैन
प्रयागराज में ग्राहकों के लाखों रुपए लेकर फरार हुआ चार पहिया शोरूम का सेल्समैन, बुधवार को शोरूम के जीएम सेल्स सुशील ने आरोपी सेल्समैन के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
बुकिंग के नाम पर लिए था पैसा
प्रयागराज गंगानगर के सरायइनायत इलाके के अंदावां स्थित एक चार पहिया वाहन के शोरूम का सेल्समैन नवरात्रि में गाड़ी बुकिंग के नाम पर ग्राहकों से नगद और अपने खाते में जमा करा कर फरार हो गया।
ग्राहकों को जब अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। ग्राहकों ने जब शोरूम के अधिकारियों से शिकायत की तो सेल्समैन की खोजबीन शुरू हुई पर उसका पता नहीं चला। बुधवार को शोरूम के जीएम सेल्स सुशील ने आरोपी सेल्समैन के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के अंदावां में एक नामी चार पहिया वाहन का शोरूम है। सरायइनायत थाना क्षेत्र के कोटवा गांव का एक युवक तकरीबन आठ माह से शोरूम में सेल्समैन का कार्य कर रहा था। शारदीय नवरात्र में कई ग्राहकों ने शोरूम में चार पहिया वाहन बुक कराया था। आरोप है कि सेल्समैन ने ग्राहकों से बुकिंग के पैसे नगद एवं अपने
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 अक्टूबर 25* राजद में शामिल होने के बाद संतोष कुशवाहा का प्रेस कॉन्फ्रेंस
नई दिल्ली15अक्टूबर25*सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली पर दिल्ली एनसीआर में ग्रीन क्रैकर के इस्तेमाल की इजाजत दी
लखनऊ15अक्टूबर25*बिहार विधानसभा चुनाव में आगजर्वर बने UP के IAS अफ़सर*