प्रयागराज16दिसम्बर24*विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में अनोखे अंदाज में पर्यावरण बाबा,हीरे की घड़ी,सोने का हार और दस कंगन*
महाकुंभ नगर।गंगा की धरा पर 13 जनवरी 2025 में विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ होने जा रहा है। महाकुंभ के लिए कई नामी बाबाओं का जमावड़ा शुरू हो गया है।ये बाबा महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेंगे।हाथों में सोने का कंगन और हीरे से जड़ी घड़ी पहनने वाले पर्यावरण बाबा पहुंच गए हैं।
महामंडलेश्वर अवधूत बाबा का असली नाम अरुण गिरी महाराज है।महामंडलेश्वर अपने शरीर पर सोने से जड़े हुए आभूषण पहने हुए हैं।इसमें सोने की माला,अंगूठी और हीरे से जड़ी घड़ी भी शामिल है।इन्हें पर्यावरण बाबा कहा जाता है।ये अब तक देश भर में एक करोड़ पेड़-पौधे लगा चुके हैं और सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का काम करते हैं।इस बार महाकुंभ में बाबा अपने श्रद्धालुओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे साथ ही उनके पास आने वाले श्रद्धालुओं को गिफ्ट में पौधे देंगे।
महाकुंभ में देश और विदेश से श्रद्धालु आएंगे।महाकुंभ को इस बार ग्रीन महाकुंभ का स्वरूप देने की पहल की जा रही है। महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से होग
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक