February 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज14जनवरी25* संत,महामंडलेश्वर रामभूषण दास जी महाराज शाही स्नान के साथ पवित्र गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज14जनवरी25* संत,महामंडलेश्वर रामभूषण दास जी महाराज शाही स्नान के साथ पवित्र गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज14जनवरी25* संत,महामंडलेश्वर रामभूषण दास जी महाराज शाही स्नान के साथ पवित्र गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे ) 14 जनवरी महाकुंभ प्रयागराज में पवित्र नगरी अमरकंटक के संत बीतराग परम तपस्वी बाबा कल्याण दास जी महाराज महामृत्युंजय आश्रम के संत महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद जी महाराज तथा शांति कुटी आश्रम के प्रमुख महामंडलेश्वर स्वामी राम भूषण दास जी महाराज ने अपने-अपने शिष्यों भक्तों अनुयायियों तथा श्रद्धालुओं के साथ शाही सवारी गाजे बाजे विशाल जुलूस के साथ पतित पावनी पुण्य सलिला मां गंगा के पवित्र त्रिवेणी संगम में पुण्य डुबकी लगाई स्नान दर्शन पूजन अर्चना की गई इस दौरान इन संतों के साथ भारी संख्या में साधु संत आचार्य पुरोहित पंडित तथा भक्त श्रद्धालु गण साथ रहे । स्थानीय कल्याण सेवा आश्रम के प्रमुख तपस्वी बाबा कल्याण दास जी महाराज उदासीन अखाड़ा के साथ शाही स्नान किया,आपको बताते चलें यह महाकुंभ (महापर्व) 144 वर्ष बाद होने जा रहा है,
प्रयागराज महाकुंभ से स्थानीय पत्रकार उमाशंकर पांडे (मुन्नू) एवं श्रवण उपाध्याय ने खबर दी है कि शाही स्नान के दौरान मार्ग के किनारे खड़े भक्तजनों ,श्रद्धालु गण शाही स्नान के लिए जा रहे संतों का पुष्पों के साथ स्वागत करते रहे तथा विनम्र प्रार्थना कर आशीर्वचन लिया तथा संतों ने भी भक्ति श्रद्धालुओं का उपस्थित जनसमूह का हृदय से आशीर्वाद दिया है ,शाही स्नान के दौरान मार्ग के दोनों और लाखों की संख्या में साधु संतों का जय घोष करते रहे भजन, कीर्तन करते रहे हाथ जोड़कर श्रद्धा नववत होते रहे ,यह नजारा देखने योग्य था ।
प्रयागराज के विशाल महाकुंभ का मकर संक्रांति के साथ 45 दिनों तक चलने वाला कल्पवास का धार्मिक आयोजन आज से प्रारंभ हो गया है अभी इसके साथ चार और प्रमुख तिथियां पर स्नान किया जाएगा अमरकंटक के संत भी अपने-अपने अखाड़ा के साथ यात्रियों भक्त श्रद्धालुओं के लिए टेंट तंबू लगाकर कल्पवास इन दिनों करेंगे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.