प्रयागराज12अगस्त24*24 घण्टे के अंदर चोरी का खुलासा कर नैनी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार*
नैनी प्रयागराज।नैनी पुलिस ने थानाक्षेत्र चक भटाही में बीते 10अगस्त 24 को हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित आरोपी को आज गिरफ्तार जेल भेजा।पुलिस के अनुसार- पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में एवम पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव एवम अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यमुनानगर अभिजीत कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नैनी वैभव सिंह के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम ने थाने में पंजीकृत मुकदमा 517/24 व चोरी की धारा में दर्ज मुकदमे का महज 24 घण्टे के अन्दर आरोपी अन्नू पुत्र भगवती निवासी ग्राम धैकार बस्ती पुराना यमुनापुल के नीचे।कीडगंज हाल पता सब्जी मंडी नैनी को आज यमुनापुल के नीचे थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस द्बारा सघन पूछताछ की गई तो उसने बताया कि साहब हम कूड़ा बिनने के बहाने घरों की रैकी करते है मौका पाकर घरों में घुसकर गहना रुपये व अन्य कीमती सामान आदि चुराकर भाग जाते है। मैं उनके घर मे चोरी की थी आज उसे बेचने जा रहे था कि आप लोगो ने पकड़ लिया। पुलिस वही कब्जे से चुराए हुये आभुषण व नगदी 4850 नगद आदि बरामद करने के बाद आगे की विधीक कार्यवाही को अंजाम दिए।

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*