May 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज12अगस्त24*अवैध देशी महुआ शराब के साथ पांच आरोपियो को औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस ने किया गिरफ्तार*

प्रयागराज12अगस्त24*अवैध देशी महुआ शराब के साथ पांच आरोपियो को औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस ने किया गिरफ्तार*

प्रयागराज12अगस्त24*अवैध देशी महुआ शराब के साथ पांच आरोपियो को औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस ने किया गिरफ्तार*

औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को सोमवार के दिन एक अच्छी सफलता हाथ लगी उसने भारी मात्रा में महुवे से निर्मित अवैध शराब एवं उपकरण के साथ कुल पाँच कारोबारियो को गिरफ्तार किये है।उक्त गिरफ्तारी-पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव व एसीपी करछना के पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष औद्योगिक क्षेत्र महेश मिश्रा के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम सुरक्षा हेतु क्षेत्र में बनी हुई थी तभी थानाक्षेत्र टिकुरी लवायन कला गांव में महुवे से निर्मित अवैध शराब बनाये जाने की खास सूचना मिली औद्योगिक क्षेत्र थानाध्यक्ष द्वारा दरोगा चंद्रपाल सिंह राजेश कुमार पाण्डेय हरिओम सिंह एवं सिपाही बाल कृष्ण व आशीष की एक टीम बनाकर मौके पर भेजा गया।उक्त स्थान पर पहुंचकर पुलिस टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी की और मौके पर दिनेश निषाद,बबउ निषाद, धमेन्द्र निषाद,मनोज निषाद तथा त्रिभुवन निषाद निवासीगण लवायन कला औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज को 60लीटर अवैध देशी शराब 800 ग्राम यूरिया 250 ग्राम नौशादर अन्य उपकरण सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मौके पर चल रही तीन भट्टी व लगभग 6 कुन्तल लहन अन्य उपकरण को नष्ट करते हुये पांचों को थाने ले आया गया उनके खिलाफ संबंधित मुकदमा पंजीकृत कर कर आगेकी विधीक कार्यवाही की गई।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.