November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज10 पासपोर्ट जारी करने के लिए* *इलाहबाद हाई कोर्ट ने निर्देश जारी किये -:*

प्रयागराज10 पासपोर्ट जारी करने के लिए* *इलाहबाद हाई कोर्ट ने निर्देश जारी किये -:*

*🅰️Big News*

*प्रयागराज-10 नवम्बर 25*पासपोर्ट जारी करने के लिए*
*इलाहबाद हाई कोर्ट ने निर्देश जारी किये -:*

पासपोर्ट आवेदनों के लिए सभी पुलिस सत्यापन
रिपोर्ट 4 सप्ताह के भीतर पूरी करके जमा की जाए””

पासपोर्ट जारी करने में दक्षता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए, इलाहाबाद उच्च न्यायालय निर्देश दिया है कि पासपोर्ट आवेदनों के लिए सभी पुलिस सत्यापन रिपोर्ट 4 सप्ताह के भीतर पूरी करके जमा की जानी चाहिए। पासपोर्ट जारी करने की पूरी प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए, पीठ ने अपने आदेश में निम्नलिखित प्रमुख निर्देश जारी किए।

1. यदि पासपोर्ट आवेदकों को लगता है कि उनके आवेदनों के निपटारे में देरी हो रही है, तो उन्हें सबसे पहले नोटिस का जवाब देना चाहिए।

2. यदि उन्हें लगता है कि आपराधिक मामले में शामिल होने के कारण उनका पासपोर्ट आवेदन लंबित है, तो उन्हें सबसे पहले संबंधित न्यायालय, पुलिस या आपराधिक न्यायालय, जैसी भी स्थिति हो, से आवश्यक अनापत्ति/अनुमोदन/अनुमोदन के लिए आवेदन करना चाहिए।

3. पासपोर्ट कार्यालय को भी उनके मामलों में देरी नहीं करनी चाहिए क्योंकि पासपोर्ट आवेदक के लिए यह अत्यावश्यक हो सकता है।

4. संबंधित क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी को, उन सभी परिस्थितियों में जहाँ पासपोर्ट जारी नहीं किया जा सकता, पासपोर्ट आवेदन जमा करने के एक महीने के भीतर आवेदक को इसकी सूचना देनी चाहिए।

5. जैसे ही उचित अनापत्ति/अनुमोदन/अनुमोदन प्राप्त हो जाता है और जमा हो जाता है, ऐसे अधिकारी को एक महीने की अतिरिक्त अवधि के भीतर पासपोर्ट आवेदन का अंतिम रूप से निपटारा करना चाहिए।

6. पासपोर्ट के लिए प्रस्तुत आवेदन के मामलों में पुलिस को बिना किसी अनावश्यक देरी के चार सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

Taza Khabar