प्रयागराज09मई24*थाना कोरांव पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 120 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब बरामद*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चाय गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देश के अंतर्गत सहायक पुलिस आयुक्त मेजा रवि कुमार गुप्ता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोरांव राकेश कुमार भारती के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम थाना कोरांव पुलिस द्वारा अभियुक्त गपोली सोनकर पुत्र नेब्बू लाल निवासी धाव थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को दिनांक 08.05.2024 को नेवारी रोड धाव पहाडी के पास थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 120 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद की गयी । उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-114/2024 धारा 60 EX ACT पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
गपोली सोनकर पुत्र नेब्बू लाल निवासी धाव थाना कोरांव जनपद प्रयागराज उम्र करीब 43 वर्ष
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 114/2024 धारा 60 EX ACT थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
120 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब
*पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 प्रदीप कुमार अस्थाना थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज
2.उ0नि0 अबू तालिब जैदी थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज
3.हे0का0 भरत सिंह थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज।अरुण मित्र समाचार पत्र एवम दैनिक आशा प्रहरी समाचार पत्र से उमेश चन्द्र द्विवेदी एवम श्यामाकांत उर्फ बब्बन त्रिपाठी।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।