प्रयागराज07अगस्त2021*दहेज की माँग पूरी न करने पर निर्मम हत्या:-
दहेज की मांग न दिए जाने के कारण दिनांक 06-08-2021 की रात लगभग 2:00बजे ससुराल पक्ष के लोग प्रतिमा पांडेय को मारपीट कर व गला घोट कर निर्मम हत्या कर दिया एक लड़की और दहेज की बलि चढ़ा दी गई। मामला प्रतापगढ़ जनपद के तिवारी पुर कमासिन थाना बाघराय के हरिश्चंद्र पांडेय ससुर, विवेक पांडेय पति ,रामकुमार पांडेय जेठ,एवं जेठानी व सास ने अपनी बहू श्रीमती प्रतिमा पांडेय की निर्मम हत्या दहेज मे पांच लाख रुपए तथा चार पहिया गाड़ी की माँग न पूरी करने पर हत्या कर दिया और साक्ष्य मिटाने की नीयत से, मृतका प्रतिमा पांडेय के माता-पिता की अनुपस्थित मे ही लाश जलाने हेतु श्मशान लेकर चले गए, परन्तु फोन पर सूचना मिलने पर आई 0जी, प्रयागराज एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के संज्ञान लेने पर तथा थानाध्यक्ष बाघराय की कर्मठता एवं सक्रियता से श्मशान घाट से मृतका प्रतिमा पांडेय की लाश अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतका प्रतिमा पांडेय के पिता जगन्नाथ मिश्रा की तहरीर पर थानाध्यक्ष बाघराय ने रिपोर्ट दर्ज कर, मृतका प्रतिमा पांडेय के हत्यारे पति विवेक पांडेय व हरिश्चंद्र पांडेय ससुर को गिरफ्तार कर शेष हत्यारो की तलाश शुरू कर दिया है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
देहरादून10दिसम्बर24*उत्तराखंड में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा सुलझा,
बाराबंकी10दिसम्बर24*डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई चकबंदी कार्यो की समीक्षा बैठक*
बाराबंकी10दिसम्बर24*सामूहिक वैवाहिक योजना में परिणय सूत्र में बंधे 206 जोड़े