July 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज04नवम्बर23*किसान नेता ने उपजिलाअधिकारी को सोपा ज्ञापन।

प्रयागराज04नवम्बर23*किसान नेता ने उपजिलाअधिकारी को सोपा ज्ञापन।

प्रयागराज04नवम्बर23*किसान नेता ने उपजिलाअधिकारी को सोपा ज्ञापन।

 

प्रयागराज से पूजा मिश्रा की रिपोर्ट नीवस यूपीआजतक

 

किसानों के अधिकारों का हनन बर्दाश्त नहीं– राजेश पाण्डेय
कोरांव समाधान दिवस में जहां एक तरफ प्रार्थी अपना प्रार्थना पत्र देकर अधिकारियों को अपनी फरियाद सुना रहे थे वहीं दूसरी तरफ जिला पंचायत सदस्य पिंटू चौबे के नेतृत्व मे बिना किसी किसान संगठन के बैनर तले किसान नेता के के मिश्रा के आह्वान पर सैकड़ो की संख्या में किसान समाधान दिवस पर पहुंचकर नहरो में पानी आवारा पशु अन्य मुद्दों को लेकर उप जिलाधिकारी कोराव अविनाश यादव को सात सूत्री ज्ञापन सोपा जिसमें प्रमुख रूप से हरदिहा राजबाहा में चपरो माइनर बंद होने के करण टेल तक सिंचाई न हो पाने की मुद्दा किसानों का आक्रोस छाया रहा व आवारा पशुओं विद्युत विभाग की लापरवाही सहित कई मुद्दे किसान नेताओं ने समाधान दिवस के दौरान उठाई चर्चीत किसान नेता राजेश पांडेय ने ज्ञापन पढ़ते हुए कहा कि जिस तरह से मिर्जापुर प्रशासन की तानाशाही रवैया के कारण प्रयागराज जिले का पानी बार बार बंद कर देने से किसानों की फसल सूख रही है यह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है अगर तत्काल सभी मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया गया तो किसानों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा अरुण उर्फ पिंटू चौबे ने कहा कि किसानों की समस्याओं को अनदेखी करना प्रशासन द्वारा घोर लापरवाही है अगर तत्काल निराकरण नहीं हुआ तो किसानों का आक्रोश झेलने के लिए तैयार रहे स्थानी प्रशासन प्रमोद मिश्रा पयासी विपुल दुबे मंगला कोल कमलेश मिश्रा सुनील शुक्ला ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपके अधिकारों की लड़ाई हम बिना किसी बैनर के लड़ने को तैयार है ज्ञापन के समय प्रमूख रुप से पूष्पराज शूक्ला लल्लू शूक्ला शितला प्रसाद मिश्रा जय संकर पाण्डेय राजेश कूशवाहा अखिलेश पांडेय राकेश सिंह डब्बल सिंह देवराज मिश्रा देवेंदर पटेल पप्पू शूक्ला अंकित मिश्रा राजेश मिश्रा के साथ सैकड़ों किसान उपस्थित रहे

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.