प्रतापगढ़7अक्टूबर25* आगामी 9 अक्टूबर को गड़वारा के भरत मिलाप कार्यक्रम के लिए प्रशासन हुआ सजग,* …
* नगर पंचायत गड़वारा बाजार में एकतरफ जहां 9 अक्टूबर को आयोजित होने वाले भव्य भरत मिलाप कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं…
* रामलीला समिति के अध्यक्ष राजा राम वैश्य प्रबंधक शिवा वैश्य एवं सभी दलों के पदाधिकारीयो ने मेले को भव्य एवं सफल बनाने के लिए झोंकी पूरी ताकत।
* इस ऐतिहासिक आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है।
* पुलिस चौकी गड़वारा पर थाना प्रभारी अंतू आनंदपाल सिंह ने मेला कमेटी संग बैठक कर मेले की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सभी बिन्दुओं पर पर मेला कमेटी के पदाधिकारीयों के साथ चर्चा की।
* रामलीला समिति के अध्यक्ष राजाराम उमरवेश्य प्रबंधक शिवा वैश्य ने थाना प्रभारी से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।
* इस दौरान थाना प्रभारी ने सुरक्षा व्यवस्था एवं भीड़ को नियंत्रित करने हेत मातहतों को निर्धारित रूट चार्ट व्यवस्था लागू करने एवं सड़क किनारे दुकानों के अतिक्रमण को हटाने के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।
* बैठक में चौकी इंचार्ज गड़वारा शैलेष सिंह, दिनेश राय,सत्यप्रकाश मिश्रा, सुधीर मोदी, अंशु त्रिपाठी, मोनू पांडे, बृजेश सिंह सभासद, समेत बड़ी संख्या में मेला कमेटी के पदाधिकारी रहे मौजूद।
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,