प्रतापगढ़6सितम्बर25* रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में अनियमितता के विरुद्ध कांग्रेस के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन..
प्रतापगढ़*भंगवा चुंगी चौराहे से नया माल गोदाम रोड पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में धांधली और अनियमितता के खिलाफ व्यापारियों में फैला आक्रोश..
कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में एकत्र व्यापारियों एवं स्थानीय भवन मालिकों के साथ सदर एसडीएम नैंसी सिंह को 6 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी ने कहा सेतु निगम पीडब्ल्यूडी व राजस्व विभाग द्वारा प्रदत जूमालियत/ मुआवजा पत्र में केवल ₹50000 प्रति स्क्वायर मीटर दर्शाया गया.
जबकि दुकान का वास्तविक आकलन 1 लाख 68500 तक कार्यालय का वास्तविक आकलन 125 000 रुपए है ।
यह स्पष्ट है कि किस आधार पर प्रभावित लोगों को मात्र ₹50000 दिया जा रहा है।
नीरज त्रिपाठी ने कहा कि नियमानुसार व्यापारियों को स्थानीय नागरिकों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए।
जिससे वह अपने चिन्हित भवन को तोड़कर स्थान खाली करने और कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो सके
बैठक में सेतु निगम पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से वार्ता करके एसडीएम सदर नैंसी सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्थानीय व्यापारियों व भवन मालिकों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से अशोक द्विवेदी विजय मिश्र प्रकाश चंद्र खंडेलवाल देवेंद्र कुमार सिंह अशोक जायसवाल श्याम बाबू खंडेलवाल कुलदीप ओझा देवेंद्र मिश्रा प्रवीण कुमार जुम्मन खान विनोद कुमार निषाद विद्या मिश्रा सुरेश पाल आशुतोष पाल मनोज केसरवानी शकील, नूर आलम सहित सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें