प्रतापगढ़6जुलाई25*नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे एक की मौत से मचा कोहराम*
नदी में नहाने गए आधा दर्जन दोस्त तीन डूबे एक की डूबने से हो गई मौत मच गया कोहराम नहाने के दौरान तीन युवक अचानक डूबने लगे हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े डूब रहे सभी युवकों को बचा लिया बाहर निकाला एक युवक की हालत खराब होने पर अस्पताल लगे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया
प्रतापगढ़। जनपद के कोहंडौर थाना क्षेत्र में चमरौरा नदी के महादेवन घाट पर रविवार को दोपहर 3 बजे नहाने गए कुछ युवकों में तीन युवक डूबने लगे हल्ला गुहार मचाने पर आसपास के लोग डूब रहे तीन युवकों को में बचाया सभी को सीएचसी कोहडोर ले गए जहां पर प्रखर सिंह 23 वर्ष निवासी चिलबिला कोर्ट नगर कोतवाली के रहने वाले की डूबने से मौत हो गई। मौत की खबर सुन परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
वहां पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार सभी युवक नदी में नहा रहे थे तीन युवक नदी में नहाते समय गहरे पानी की तरफ चले गए। तभी नहाने के दौरान प्रखर गहरे पानी में डूबने लगा अन्य साथी भी बचाने के लिए गए तो वह भी डूबने लगे स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव अभियान चला कर वहां से राजवीर सिंह ,युवराज सिंह व प्रखर सिंह को बचा लिया गया। जिसके बाद प्रखर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोहड़ौर ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की डीएम ने की बैठक*
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*