प्रतापगढ़27सितम्बर25*पुलिस और स्वाट टीम ने कुख्यात असलहा तस्कर को किया गिरफ्तार,5 पिस्टल,10 मैगजीन बरामद*
प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ में पुलिस आजकल बड़ी कार्रवाई कर रही है।मांधाता पुलिस और स्वाट टीम ने कुख्यात असलहा तस्कर राजाराम को गिरफ्तार किया है।राजाराम के पास से 5 अवैध पिस्टल और 10 मैगजीन बरामद हुई है।एसपी दीपक भूकर ने इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को 25,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी को मांधाता कोतवाली के गंजेहड़ी पुलिया के पास से पकड़ा गया।एसपी ने बताया कि आरोपी के पास से 5 पिस्टल और 10 मैगजीन बरामद हुईं,जिनमें तीन विदेशी पिस्टल शामिल हैं।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि आरोपी पिछले कई सालों से अवैध हथियारों की तस्करी कर रहा था और इस काम में मुंगेर जिले से लेकर प्रतापगढ़ तक असलहा सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की जानकारी पर दबिश देकर गिरफ्तार किया,जिसके बाद इलाके में अपराधियों के बीच डर का माहौल बना हुआ है।एसपी ने बताया कि आरोपी 40 हजार से 60 हजार रुपये तक के बीच में अवैध पिस्टल की सप्लाई करता था और पहले भी हथियार की सप्लाई कर चुका था।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि आरोपी राजाराम सराय मुरार सिंह,थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़ का निवासी है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट सहित कुल 21 मुकदमे दर्ज हैं।अकेले मांधाता थाने में उसके विरुद्ध 13 मामले पंजीकृत हैं।
एसपी दीपक भूकर ने कहा कि पुलिस अब उन लोगों की तलाश में जुटी है,जिन्होंने आरोपी के साथ मिलकर यह कारोबार किया।इसके अलावा आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं और उसके मोबाइल नंबर के जरिए पुलिस अन्य आरोपियों को भी पकड़ने की योजना बना रही है। एसपी ने कहा कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पूछताछ में कुख्यात असलहा तस्कर राजाराम ने बताया कि वह बिहार के मुंगेर से ट्रेन से अवैध पिस्टल लाकर प्रतापगढ़ में बेचता था।राजाराम ने बताया कि वह विश्वनाथगंज तक बस से आया था और फिर ऑटो से कौली तिराहे तक पहुंचा था,जहां से पैदल अपने घर जा रहा था।
More Stories
पटियाला28सितम्बर25*पंजाब के पटियाला में आग लगने से 4 लोगों की जलकर मौत, बिहार के रहने वाले थे सभी_*
नई दिल्ली28सितम्बर25*चुनाव आयोग ने बदल दिया, वोट काउंटिंग का यह नियम!: अब हर वोट की होगी निगरानी,
सीकर28सितम्बर25*डाक पार्सल कंटेनर से लाखों रुपए की अवैध शराब पकड़ी:30 लाख रुपए की व्हिस्की-बीयर जब्त,