June 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रतापगढ़26मई2024*प्रधान की हवेली पर दारोगा जी की सभा, तुम्हारे नौकर नही पेट्रोल पानी का पैसा कौन देगा

प्रतापगढ़26मई2024*प्रधान की हवेली पर दारोगा जी की सभा, तुम्हारे नौकर नही पेट्रोल पानी का पैसा कौन देगा

ब्रेकिंग न्यूज

प्रतापगढ़26मई2024*प्रधान की हवेली पर दारोगा जी की सभा, तुम्हारे नौकर नही पेट्रोल पानी का पैसा कौन देगा।

प्रतापगढ़ से नानकृष्ण द्विवेदी की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

नवयुवक आशीष सरोज ने जब फर्ज कर्तव्य की याद दारोगा को दिलाई तब दारोगा जी हुए आग बबूला और युवक को जाति सूचक शब्द के साथ जमकर पीटा

25 मई को हल्का दारोगा अवधेश शर्मा और शिवा प्रजापति पूर्व प्रधान के घर पीड़िता धर्मा देवी पत्नी सुखाई निवासी महमदपुर चारपुरा को हुक्म देकर बुलवाया

तुम्हारे नौकर नही है पेट्रोल पानी का पैसा कौन देगा दोरागा जी बोले

पीड़िता धर्मा देवी का आरोप है कि फर्जी मुक़दमा की धमकी देकर सात हज़ार रुपए दारोगा अवधेश शर्मा ने ऐंठे

धर्मा देवी ने बताया सात हज़ार रुपए दारोगा अवधेश शर्मा के हाथ में दिए

मामला २० मई २०२४ को गांव के सतीश पुत्र लालचंद्र ने कांती देवी पुत्री सुखाई का मोबाईल अपना बताकर छीन लिया था

सतीश ने अभद्र व्यवहार करते हुए कांति देवी से मोबाईल छीना था जिसपर धर्मा देवी पत्नी सुखाई ने थाना महेशगंज में तहरीर दिया था

मामले में दारोगा जी ने कांति देवी का मोबाईल वापस कराकर सुलह समझौता करवा दिया था

सतीश का मोबाईल रियल मि कहीं खो गया था कांति देवी का मोबाईल रियल मि को अपना समझकर छोड़ लिया था

अब सवाल खड़ा होता है कि गरीबों को प्रताड़ित कर दारोगा पक्ष विपक्ष से वसूली में जुट गए!

पहले समझौता करवाया विपक्ष से वसूली किया होगा फिर पांच दिन बाद पीड़ित पक्ष पर फर्जी मुक़दमा का दबाव बनाकर सात हज़ार रुपए लेने का आरोप लगाया है

इस तरह के दारोगा जी पुलिस मित्र की छवि धूमिल कर रहे हैं

दारोगा जी को बन्दी सुरक्षा में तैनात कर देना उचित होगा क्योंकि पुलिस की कम से कम बदनामी तो नहीं होगी!

पीड़ित पक्ष पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाया है

पूरा मामला थाना महेशगंज के ग्राम महमदपुर चारपुरा का

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.