ब्रेकिंग प्रतापगढ़….
प्रतापगढ़24अक्टूबर25*दर्दनाक—-मजदूर की पीट पीट कर हत्या का आरोप
जनपद प्रतापगढ़ के थाना क्षेत्र कधंई के ताला निवासी राम लाल गौड़ का एकलौता बेटा सुरेश कुमार गौड़ उर्फ कल्लू 42 सोमवार की सुबह 10 बजे तीन लोगों के साथ लकड़ी काटने गया। सोमवार देर शाम 5 बजे के आसपास सुरेश घायल अवस्था में नगर कोतवाली क्षेत्र के महुली मंडी के पीछे नहर के समीप मिला। सुरेश गौड़ के घायल होने की जानकारी परिजनों को दी। परिवार के लोग सुरेश को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए हालत गंभीर होने पर प्रयागराज रेफर कर दिया गया। बुधवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। गुरुवार पीएम के बाद शव ताला पहुंचने पर कोहराम मच गया। तहरीर पर कधंई पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सुरेश कुमार गौड़ के सिर के पीछे,सीना,व पैर में चाकू के निशान की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है। शुक्रवार को परिजन दाह संस्कार करने से इंकार कर दिया। कधंई पुलिस, चौकी दीवानगंज, चौकी बिजहरा, चौकी मंदाह, चौकी ताला, चौकी मंगरौरा पुलिस मौके पर पहुंची है। पत्नी सुगना व पिता राम लाल साथ में गए तीन लोगों पर शराब पिलाकर हत्या का आरोप लगाते हुए अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया। पुलिस परिजनों को समझाने का लगातार प्रयास कर रही है। मृतक के एक बेटी श्रुती, बेटे अभिषेक,व नीतेश है। सुरेश गौड़ छः बहन भाई में मां बाप की एकलौती संतान थी। सुरेश गौड़ मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। मौत की जानकारी पर समीप आसपास के गांव के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। थानाध्यक्ष कधंई गुलाबचंद सोनकर ने बताया कि मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है गांव के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

More Stories
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
लखनऊ 16/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….