November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रतापगढ़11नवम्बर 25*डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे के निलंबन की संस्तुति,वित्त आयोग की प्रगति सबसे खराब जिले में*

प्रतापगढ़11नवम्बर 25*डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे के निलंबन की संस्तुति,वित्त आयोग की प्रगति सबसे खराब जिले में*

प्रतापगढ़11नवम्बर 25*डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे के निलंबन की संस्तुति,वित्त आयोग की प्रगति सबसे खराब जिले में*

*अनुमोदन बिना एडीओ पंचायतों की तैनाती किए थे डीपीआरओ, लापरवाही व नोटिस के जवाब न देने पर डीएम‌ शिव सहाय अवस्थी ने भेजी रिपोर्ट*

*एक ब्लाक में 3.83 करोड़ के घोटाले की जांच के मामले में लीपापोती किए है डीपीआरओ,सूत्र*

*जिले में एक बड़ा प्रशासनिक घोटाला सामने आया है, जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) श्रीकांत दर्वे की भूमिका संदिग्ध है। आरोप है कि उन्होंने अनुमोदन के बिना एडीओ पंचायतों की तैनाती की है, जो कि नियमों के विरुद्ध है। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने इस मामले की जांच की और पाया कि डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया है, डीपीआरओ की उदासीनता से मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में प्रतापगढ़ की स्थिति सबसे नीचे रही। डीएम ने सीडीओ के अनुमोदन के बाद 52 पन्नों की रिपोर्ट प्रमुख सचिव पंचायतीराज को भेजी है, जिसमें डीपीआरओ के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की संस्तुति की गई है। डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे पर आरोप है कि उन्होंने राज्य वित्त एवं 15 वें वित्त आयोग की मॉनिटरिंग में घोर लापरवाही बरती है। उन्होंने एडीओ पंचायतों की तैनाती के लिए सक्षम अधिकारियों के अनुमोदन नहीं लिया, जिससे वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं। इस मामले में डीपीआरओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि डीपीआरओ की लापरवाही के कारण वित्तीय वर्ष 2024-25 में वित्त आयोग की प्रगति निराशाजनक रही है। वहीं विकास भवन में एक ही पटल पर वर्षों से तैनात कर्मचारियों की सांठगांठ से शिकायतों के निस्तारण पर भी पड़ता है प्रभाव जिससे पीड़ित न्याय पाने के लिए भटकने को होता है मजबूर।*

Taza Khabar