प्रतापगढ़04जनवरी24*थाना नवाबगंज अंतर्गत चौकी स्थान जनपद प्रतापगढ़ यूपी से बड़ी खबर*
*थाना नवाबगंज से हिस्ट्री सीटर प्रभाकर पटेल से मोटी रकम लेकर चौकी प्रभारी दिलीप कुमार पाल ने रिटायर्ड दरोगा उसके भाइयों पर 107/111. सीआरपीसी की फर्जी कार्रवाई की*
*रिटायर्ड दरोगा उसके भाइयों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच करा कर घूसखोर चौकी प्रभारी दिलीप कुमार पाल वह हिस्ट्री सीटर का रिश्तेदार सिपाही नीरज पटेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग*
आपको बता दें यह खबर जनपद प्रतापगढ़ यूपी के थाना नवाबगंज अंतर्गत ग्राम कडरो से है रिटायर्ड दरोगा ताहिर हुसैन चार भाई है जिसमें खुद रिटायर्ड दरोगा का नाम ताहिर हुसैन है शाहिद हुसैन साबिर हुसैन हामिद हुसैन हुसैन सहित चारों भाई वर्तमान समय में कानपुर शहर में रहते हैं
रिटायर्ड दरोगा ताहिर हुसैन का मूल निवास ग्राम कडरो थाना नवाबगंज तहसील कुंडा परगना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं रिटायर्ड दरोगा व उसके परिवार की सैकड़ो साल पुरानी पुश्तैनी आबादी ग्राम कडरो में है
उपरोक्त पुश्तैनी आबादी का मुकदमा माननीय न्यायालय श्रीमान एसडीएम कुंडा के यहां विचाराधीन चल रहा है एसडीएम के रोक के बावजूद क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर अपराधी प्रभाकर पटेल अपने रिश्तेदार थाना नवाबगंज मे तैनात सिपाही नीरज पटेल के माध्यम से थाना प्रभारी सहित संबंधित अधिकारियों को मोटी रकम देकर साथ गांठ करके अवैध रूप से रिटायर्ड दरोगा उसके परिवार की पुश्तैनी आबादी पर कब्जा कर रहे हैं
अनैतिक रूप से हो रहे कब्जे के खिलाफ रिटायर्ड दरोगा उसके भाइयों ने थाना नवाबगंज पुलिस सहित उच्च अधिकारियों को तहरीर भेजकर कार्रवाई की मांग किया परंतु घूसखोरी में लिप्त अधिकारियों ने कार्रवाई करना तो दूर घटना की एफआईआर तक दर्ज नहीं किया
बल्कि रिटायर्ड दरोगा सहित उसके भाइयों के खिलाफ क्षेत्रीय चौकी प्रभारी दिलीप कुमार पाल सिपाही नीरज पटेल के माध्यम से 107/111 सीआरपीसी की कार्रवाई झूठी फर्जी कर दिया रिटायर्ड दरोगा ने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर अधिकारियों को भेज कर फर्जी कार्रवाई करने वाले दोषी चौकी प्रभारी सिपाही के खिलाफ जांच कर कर उन्हें दंडित करने की मांग की है।
More Stories
अजमेर25जनवरी25*हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है।
प्रतापगढ़25जनवरी25*प्रतापगढ़ पुलिस ने चलाया लंगड़ा ऑपरेशन
नई दिल्ली25जनवरी2025*बजट में मिडिल क्लास को राहत !*