प्रतापगढ़04जनवरी24*अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन बखूबी से कर रही है मांधाता पुलिस*
*ब्रेकिंग प्रतापगढ़*
मांधाता कोतवाली की पुलिस क्षेत्र की जनता के दिल में बना रही है जगह।
आपने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कई आरोपों को लगाते हुए देखा होगा लेकिन मांधाता कोतवाली की पुलिस अपने कार्यशैली से क्षेत्र की जनता के दिल मे धीरे-धीरे जगह बनाती जा रही है।
मांधाता कोतवाली पुलिस अपराध नियंत्रण में जिस तरह सफल साबित हो रही है उसी तरह पीड़ित के दर्द में भी उसके साथ खड़ी हुई नजर आती है।
आपको बता दें कि 27 दिसंबर 2023 से आज तक गरीब पीड़ित महिला रेनू सिंह अपने पति और बच्चों के साथ मांधाता नगर पंचायत कार्यालय पर धरने पर बैठी है।
रेनू सिंह दो मांगों को लेकर धरने पर बैठी हैं अभी तक उनका धरना निरंतर चल रहा है रेनू सिंह की पहली मांग है कि उन्हें आवास दिया जाए जिससे वह सुचार रूप से अपने घर में रह सकें, रेनू सिंह की दूसरी मांग यह है कि जिन अधिकारियों के गलत रिपोर्ट के कारण उनका आवास कटा है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठी रेनू सिंह की 2 जनवरी को अचानक तबियत बिगड़ गई, रेनू सिंह पहले से टीवी पेशेंट है रेनू सिंह को तबीयत बिगड़ने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांधाता एंबुलेंस की सहायता से भेजा गया जहां पर डॉक्टर सुरेश यादव ने उनका उपचार किया जब डॉक्टर सुरेश यादव से रेनू सिंह के बारे में पूछा गया ।
तो डॉक्टर सुरेश यादव ने बताया कि यह पहले से टीवी पेशेंट हैं और इस तरह ठंड में धरने पर बैठना इनके लिए घातक हो सकता है इसलिए इन्हें धरने पर न बैठने दिया जाए।
लेकिन अपनी मांगों को लेकर जिद पर अडी रेनू सिंह निरंतर धरने पर बैठ रही हैं।
वही आज मांधाता कोतवाली प्रभारी पुष्पराज सिंह नगर पंचायत मांधाता कार्यालय पहुंचे धरने पर बैठी रेनू सिंह का हाल जाना।
धरने पर बैठी रेनू सिंह ने कोतवाली प्रभारी पुष्पराज सिंह को ज्ञापन सोपा और कोतवाल पुष्पराज सिंह ने उनसे लिए हुए ज्ञापन को एसडीएम सदर तक पहुंचने का भी वादा किया।
मांधाता कोतवाल पुष्पराज सिंह ने मध्यस्तता करते हुए धरने पर बैठी रेनू सिंह को समझाने का बहुत प्रयास किया और धरना खत्म करने की बात भी कहीं।
लेकिन रेनू सिंह अभी भी अपनी जिद पर अडी हुई हैं उनका अभी भी यह कहना है कि हमें आवास दे दिया जाए और जिन अधिकारियों ने गलत रिपोर्ट लगाई थी उनके खिलाफ कार्रवाई कर दी जाए हम धरना खत्म कर देंगे।
मांधाता कोतवाली की पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए चौक चौराहे और बाजारों में जहा गस्त करती हुई नजर आती है वहीं दूसरी तरफ मांधाता कोतवाली क्षेत्र में हो रही हर हरकत पर मांधाता कोतवाली के पुलिस टीम की पूरी नजर भी रहती है।
यही वजह है कि मांधाता कोतवाली की पुलिस टीम प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में और कोतवाली प्रभारी पुष्पराज सिंह यस यस आई भृगुनाथ मिश्रा की अगुवाई में क्षेत्र की जनता के दिलों में अपनी जगह बनाने में सफल रही है।
More Stories
भागलपुर25जनवरी25*कहलगांव में पत्रकार पर जानलेवा हमला!
भागलपुर25जनवरी25*कपूर जयंती के अवसर पर अपनी मांगों को लेकर पेंशनरों ने दो दिवसीय अनशन और हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत।
भागलपुर25जनवरी25*आज किया गया भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण