January 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रतापगढ़02जनवरी24*नौकरशाही के सितम की मार झेल रहा पीड़ित परिवार*

प्रतापगढ़02जनवरी24*नौकरशाही के सितम की मार झेल रहा पीड़ित परिवार*

प्रतापगढ़02जनवरी24*नौकरशाही के सितम की मार झेल रहा पीड़ित परिवार*

*ब्रेकिंग प्रतापगढ़*

एक तरफ जहां पूरे भारतवर्ष में नए वर्ष के आगमन की लोग एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं पूरे भारत देश की जनता नव वर्ष के आगमन से खुशहाल नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ एक नजारा ऐसा भी है जिसमें जिले के नौकरशाहो के मनमानी रवैया से त्रस्त होकर पीड़ित परिवार धरने पर है।

आपको बता दें नगर पंचायत मांधाता के वार्ड नंबर 2 भगवानपुर कि पीड़ित रेनू सिंह का आवास नौकरसाहो के गलत रिपोर्ट के कारण कट गया।

नौकरसाहो के इस मनमानी रवैया से छुब्ध होकर रेनू सिंह अपने पति रिंकू सिंह और बच्चों के साथ नगर पंचायत कार्यालय मांधाता के प्रांगण में धरने पर बैठ गई।

रेनू सिंह का यह कहना है कि जिन अधिकारियों की लापरवाही से और गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के कारण हमारा आवास कटा है उस अधिकारी के खिलाफ विभाग कार्रवाई करें और उसे दंडित करें, वहीं दूसरी तरफ रेनू सिंह का यह भी कहना है कि हमें अबिलंब आवास मुहैया कराया जाए, क्योंकि जिस घर में हम रहते हैं वह कभी भी धराशाई हो सकता है जिससे हमारी जान चली जाएगी।

इन्हीं मांगों को लेकर रेनू सिंह 27 दिसंबर 2023 से नगर पंचायत कार्यालय मांधाता में धरने पर बैठी है साल बदल गया आज 2 जनवरी 2024 को रेनू सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई इलाज के लिए एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल भिजवाया गया है आपको बता दें रेनू सिंह पहले से ही टीवी जैसी बीमारी की पेसेंट रही है इस कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठी रेनू सिंह की तबीयत बिगड़ने से क्षेत्र में अधिकारियों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं है।

ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या किसी को अपने अधिकारों की मांग करने के लिए अपनी जान भी देनी पड़ेगी।

यदि समय रहते उच्च अधिकारियों ने इस प्रकरण को संज्ञान में नहीं लिया तो घट सकती है कोई अप्रिय घटना।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.