पूर्णिया8सितम्बर25*निक्षय मित्र दिवस की तीसरी वर्षगाँठ के अवसर पर जिलों में टीबी मरीजों को बांटे जाएंगे फूड पैकेट
• 9 सितंबर, 2023को हुई थी निक्षय मित्र पहल की हुई थी शुरुआत
51,805 फूड पैकेट का किया जा चुका है वितरण
18640 टीबी मरीजों को लाभ पहुँचाया जा चुका है
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान अमीन की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र पहल की शुरुआत 9 सितंबर, 2023 को माननीय राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा नई दिल्ली में हुई थी. पहल की तीसरी वर्षगाँठ पर 9 सितंबर को नई दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. राज्य आईईसी पदाधिकारी, टीबी, बुशरा अज़ीम ने बताया कि इस अवसर पर राज्य के चयनित जिलों में टीबी मरीजों को फूड पैकेट वितरित किए जाएंगे. इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि, मेडिकल कॉलेज एवं इंडियन आयल कारपोरेशन से बात की गयी है. उन्होंने बताया कि 8 सितंबर 2025 तक 4773 निक्षय मित्र द्वारा अब तक 51,805 फूड पैकेट का वितरण किया जा चुका है. इससे राज्य के 18,640 टीबी मरीजों को अपने पोषण स्तर में सुधार लाने में सहायता प्राप्त हुई है.
बुशरा अज़ीम ने बताया कि कोई भी सामाजिक संस्था, समाजसेवी, सरकारी या प्राइवेट अधिकारी या कर्मचारी के अलावा आम नागरिक भी अपनी क्षमता अनुसार गरीब एवं जरूरतमंद टीबी मरीज को गोद ले सकते हैं. इसके लिए यक्ष्मा विभाग से संपर्क कर निक्षय मित्र पोर्टल पर वो अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है. उन्होंने बताया कि गोद लिए गए टीबी मरीज़ों को इलाज की अवधि के दौरान या कम से कम 6 महीना तक पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना है. जिससे वो अपनी पोषण की कमी को दूर कर सकेंगे.
उन्होंने सक्षम व्यक्तियों, राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संस्थाओं से अपील किया कि आगे आएं और टीबी रोगियों को पोषण सहायता प्रदान कर उनको जल्द स्वस्थ होने में मदद करें. यह एक सामाजिक कर्तव्य होगा और इससे गरीब टीबी रोगियों की पोषण की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*