पूर्णिया7नवंबर24*तेजस्वी यादव ने महा पर्व छठ पूजा का आगाज़ बड़े ही अदब व ऐहतराम के साथ आगाज़ किया
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट।
बिहार कानून साज़ के विपक्ष नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के यूवा नेता तेजस्वी यादव अपने निवास स्थान पर महा पर्व छठ पूजा का आगाज़ बड़े ही अदब व ऐहतराम के साथ आगाज़ किया जो कल शुक्रवार की सुबह सूर्य को प्रणाम के साथ समाप्त हो जाएगा। पटना स्थित
उनके निवास स्थान पर काफी जोश व खामोश का नज़जारा है। गोरतलब है कि महा पर्व छठ पूजा उनके अहले खानदान बरसों से काफी हर्ष उल्लास के साथ मनाते हैं। इस मौके पर उन्होंने पूरे देशवासियों को महापर्व छठ की शुभकामनाएं दी है।
More Stories
अनूपपुर28सितम्बर25*करोड़ों रुपए का कबाड़ जप्त* अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान द्वारा अवैध कबाड़ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही*
अनूपपुर28सितम्बर25*स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता- राज्यमंत्री श्री जायसवाल
अयोध्या28सितम्बर25*विधायक की शिकायत पर शासन ने एस डी एम विकाश दुबे के खिलाफ जारी किया कारण बताओ नोटिस