पूर्णिया30नवम्बर24*पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र पर 10 परिवारों को पुनः साथ साथ रहने के लिए राजी किया गया।
पूर्णिया से मो0 इरफान क़ामिल यूपीआजतक
एक दिन मैं घर में बैगन का भर्ता बनाई थी तो मेरा देवर पूरा का पूरा बैगन का भरता खा गया सांस बैगन का भर्ता मांगी मैं इतना ही बोली थी बैगन का भरता नहीं तो सांस क्या चीज से खाना खाये गी कि मेरी सास ने मेरे पति को उसे फोन लगाया और कहने लगी की देवर अर्थात सास का बेटा खाना नहीं देती है तुरंत ही पति का फोन आ गया पति फोन पर मुझे बुरी तरह से गाली गलौज करने लगा जिसके कारण वादिनी के पिता आए और अपनी बेटी को ले गए ससुराल वालों ने अच्छी तरह से विदाई दी पिछले 8 महीने से वादिनी अपने पिता के घर है केंद्र के हस्तक्षे से दोनों पक्ष अपनी अपनी गलती को स्वीकार किया भविष्य मेंजुअल कर रहने की बात कही मामला सदर थाना चिमनी बाजार का है
जानकी नगर थाने की एक पत्नी ने पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में कटिहार जिले की पोठिया बस्ती स्थित अपने पति पर आरोप लगाया कि वह मुझसे ज्यादा ध्यान देता है वह जो कहती है करता है केंद्र में उपस्थित भाभी उसे सुनकर सभी मेंबर भौचक रह जाते भाभी रहती है की मां बच्चों को जन्म देती है क्या वही मां कहलाती है मेरा देवर जब छोटा था उसकी मां मर गई मैंने अपने देवर को मां का प्यार किया उसका ख्याल रखा गंदी सोच के कारण मेरी देवरानी मुझ पर गलत इल्जाम लगाती है केंद्र शिकायतकर्ता के पति एवं भाभी के पति को सुनने के बाद सुझाव दिया कि आप लोग आपस में दूरी बनाए रखें एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप लगाना बंद करें दोनों ही अपनी समस्याओं का समाधान प्रकार खुशी खुशी केंद्र से बीदा हुए
मामला को समझने में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्य यंत्री रविंद्र शाह प्रमोद जायसवाल जीनत रहमान पुलिस इंस्पेक्टर बबन कुमारी सिंहा मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाइ. 29 नवंबर को केंद्र में 28 मामलों की सुनवाई की गई जिसने 10 परिवार को समझा बूझकर उनके घर फिर से बस दिया गया पांच परिवार अपनी जिद्दी स्वभाव के कारण उन्हें थाना अथवा न्यायालय की शरण लेने का सलाह दिया गया
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें