मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आजतक पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया27दिसम्बर24*पुण्य चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के द्वारा पुण्य प्राइड प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
आज दिनांक सत्ताईस बारह 2024 दिन शुक्रवार पुण्य चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के द्वारा पुण्य प्राइड प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसके सहयोगी ICICI बैंक तथा इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि DM जिलाध्यक्ष कुंदन कुमार एवं अतिथि के रूप में एडिशनल कमिशनर स्टेट टैक्स सुरेंद्र प्रसाद , बृजेन्द्र कुमार मंडल , कैंसर रोहित जॉइंट कमिश्नर ऑफ़ स्टेट टैक्स देव आनंद शर्मा दीपक राज एवं इनकम टैक्स से ito नितिन कुमार मौजूद थे।
पुनिया । चेंबर का उद्देश्य सभी व्यवसाय को प्रेरित करना कि टैक्स देकर पुण्य आसार का विकास हो सकता है नई पीढ़ी को युवा धन को आगे बढ़ाना पुण्य चेंबर ऑफ़ का मुख्य उद्देश्य था इस क्रम में सबसे अधिक GST टैक्सपेयर कंपनी- ब्रजेश ऑटोमोबाइल सेकंड ,राहुल ट्रेडिंग, सबसे अधिक GST टैक्सपेयर इंडस्ट्रीज़ CG फूड्स नंदनी मसाला एस एस इंडस्ट्रीज़
सबसे अधिक GST टैक्सपेयर पार्टनरशिप फ़र्म CP बजाज माँ दुर्गा मोटर्स रास बिहारी अग्रवाल सबसे अधिक GST टैक्सपेयर इंडिविजुअल मोहनलाल एंड संस प्रेम कुमार श्रीबालाजी स्टोर
हाईएस्ट ग्रोइंग GST टैक्सपेयर अटकीन कंस्ट्रक्शन आशुतोष कुमार सिंह पंकज कुमार, यंगस्टर्स GST टैक्सपेयर अनुभव विशाल पारस कुमार जेजानी चंचल झा, हाइ यह इनकम टैक्स टैक्सपेयर इंडिविजुअल सिद्धार्थ प्रताप सिंह अनिल कुमार सिंह सुरेश चन्द्र साह,सबसे अधिक इनकम टैक्स टैक्स पेयर फ़र्म की जय माता दी होटी कल्चर कोसी मार्केटिंग नैशनल सेलस
सबसे अधिक इनकम टैक्स टैक्सपेयर कंपनी सीमांचल मोटर प्राप्त इवेट लिमिटेड बर्जेस ऑटोमोबाइल नंदनी मसाला,
आइएस इनकम टैक्स टैक्सपेयर डॉक्टर्स डॉक्टर SP सिंह डॉक्टर सफ़ी का अलार्म डॉक्टर अरविंद कुमार डॉक्टर L पी यादव डॉक्टर अब्दुल बारी डॉक्टर तनवीर आलम
सबसे पुराने सी ए फ़ार्म सबसे पुराने इनकम टैक्स वक़ील सब कुल मिलाकर 42 व्यवसाय एवं सदस्यों को सम्मानित किया गया इस क्रम में पुण्य चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा पूर्णिया की अवस्थापना के बाद पूर्णिया के औद्योगिक क्रांति के बारे में बताया गया आज DM महोदय ने भी पूर्णिया के विकास के लिए अपील की कि नई आइडिया और साहस के साथ हमारे पास आए और हम उन्हें हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराएंगे यह आश्वासन जिलाधिकारी द्वारा सभी व्यवसायियों को दी गई। इस कार्यक्रम कार्यक्रम में पूनिया चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष महोदय नें भी अपना अभिभाषण देकर पुर्णिया का parichay कराया एवं सचिव महोदय आदित्या केजरीवाल ने पुर्णिया चैम्बर ऑफ कामर्स की उपलब्धि बतायी , एवं कोषाध्यक्ष पारस कुमार जेजनी ने चैम्बर ऑफ कामर्स का उद्देश्य बताया ,सचिव रूपेश कुमार डंगवाल के द्वारा मंच का संचालन किया ,उपाध्यक्ष विशेष वर्मा राजेश लोहिया अपनी मौजूदगी में ।इसके अलावा इस कार्यक्रम में शहर ke कई गण्यमान्य Dr. ए के गुप्ता Dr. संजीव क़ुमार ,के .न भारत-प्रहलाद कुमार राजेश मिश्रा अनिल लोहिया आलोक लोहिया साकेत शर्मा मनोज शर्मा आक्रमण सेठिया आदित्य करण आदि मौजूद थे।
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,