पूर्णिया 23 जुलाई 25*पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 2136 ग्राम इसमें के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार ۔۔ पुलिस अधीक्षक
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत की कड़ी मेहनत ईमानदारी एवं वफादारी का नतीज़ा है की आज पूर्णिया के इर्द-गिर्द बदमाश,रहजन, शराब तस्कर एवं स्मैक तस्कर काफी दहशत में हैं और खौफ जदा भी हो गए हैं
पूर्णिया आरक्षी अधीक्षक सुश्री स्वीटी
सहरावत की मकबूलियत व शोहरत इतनी बढ़ गई है की पूर्णिया के लोग पहले से ज्यादा सुकून महसूस कर रहे हैं अगर यही हालात रहा तो पूर्णिया की महिलाएं भी रात के अंधेरे में बेख़ौफ़ नजर आएंगे और अपनी रोजमर्रा कामों में लगे रहेंगे बाजारों के दुकानदारों का तो बल्लेबल्ले ।
इसी को लेकर आज पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पूर्णिया जिले के गुलाबबाग टी ओ पी के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 2136 ग्राम स्मैक एवं दो मोबाईल को जप्त करते हुए, दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया दोनों अभियुक्तों से पूछता जारी है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत महोदिया ने पूर्णिया में क्राइम पर काबू पाने के लिए कुछ थाना अध्यक्षों को इधर से उधर किया गया ताकि विधि व्यवस्था मैं और मजबूती आए।
मोहतरमा सेहरावत महोदिया ने बताया कि जिले के सभी थाना अध्यक्षों का काफी सहयोग भी मिल रहा है।
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ31अगस्त25* डिप्टी CM ब्रजेश पाठक पहुंचे जानकीपुरम*
नई दिल्ली31अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश-राज्यों से बड़ी खबरें