January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार8फरवरी 25*पूर्णिया 'कप' क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज़।

पूर्णिया बिहार8फरवरी 25*पूर्णिया ‘कप’ क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज़।

पूर्णिया बिहार8फरवरी 25*पूर्णिया ‘कप’ क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज़।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की खबर।

पूर्णिया बिहार* स्थानीय प्रसिद्ध जिला स्कूल पूर्णिया खेल मैदान परिसर पूर्णिया में आयोजित पूर्णिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आयोजन माउंट सिनाई मिशन स्कूल कसबा के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है।
पूर्णिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में डॉ इलेवन, सिविल कोर्ट इलेवन, अधिवक्ता इलेवन, प्राइवेट स्कूल निर्देशक इलेवन, कैनरा बैंक इलेवन, रजिस्ट्री कार्यालय, शिक्षक इलेवन एवं ग्रीन पूर्णिया की टीम भाग ले रही है। पूर्णिया कप का भव्य उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक सह ग्रीन
आई एम ए अध्यक्ष डॉ सुधांशु, प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रन वेलफेयर के सचिव श्री निकेश गिलमल, पूर्व अध्यक्ष पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ श्रीमती स्वाति बैशंयत्री, श्री सुमित श्रीवास्तव, खेल प्रेमी निलम अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बैलून उड़कर एवं राष्ट्रीय गीत कर विधिवत शुभारंभ किया। आयोजक एवं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। और कहा कि बहुत ही बेहतरीन आयोजन किया जा रहा है। सब से बड़ी बात है कि सभी काम काज करने वाले खेल प्रेमियों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। काफी सुखद अहसास हो रहा है। समय समय इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए। हम सभी सहयोग के लिए हमेशा तैयार हैं। खेल खिलाड़ी बढ़े और हमारा समाज में कला संस्कृति एवं खेल को बढ़ावा दिया जाना चाहिए क्योंकि खेल खिलाड़ी हमारे समाज का आईना होता है। नौजवान कद अपनी इच्छानुसार खेलों से जुड़े। आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि पूर्णिया श्कपर का सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबला कल दिनांक 9‌ फरवरी को खेला जाएगा। उद्घाटन मैच में सिविल कोर्ट इलेवन के कप्तान सुमित श्रीवास्तव ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कूल निदेशक इलेवन ने निर्धारित 15 ओवर में शानदार खेल का मुजाहरा करते हुए 8 विकेट खोकर 84 रन बनाए। जिसमें सृजन ने 28 गेंदों 35 रन एवं मोहम्मद ने 21 गेंदों में 14 का बेहतरीन योगदान अपने क्लब के लिए दिया। सिविल कोर्ट इलेवन की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए आनंद ने 3 विकेट, शुभाशीष ने 2 विकेट प्राप्त किया। जीत के लिए 85 रनों का पीछा करते हुए काफी रोमांचक मुकाबले में सिविल कोर्ट इलेवन ने आल आउट हो कर 83 रन ही बना पाई। जिसमें शुभाशीष सिन्हा ने 13 गेंदों में 11 रन, कमलजीत ने 10 रन एवं किशोर ने 10 रन का योगदान दिया। स्कूल निदेशक इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभम् राज ने 3 विकेट, विनित ने 2 विकेट प्राप्त किया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार स्कूल निदेशक इलेवन के गेंदबाज शुभम्राज रहें। द्वितीय मैच में शिक्षक इलेवन ने अधिवक्ता इलेवन को 28 रनों से हराकर सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बनाई। इस मौके पर पूर्णिया के प्रसिद्ध जिला हाई स्कूल मैदान में दर्शकों ने शानदार खेल का मुज़ाहरा को देखते हुए काफी लुत्फ उठाया और खिलाड़ियों को तालियां बजा कर मुबारकबाद पेश किया।

Taza Khabar