पूर्णिया बिहार6जून25* विश्व पर्यावरण दिवस के खुशगवार मोके पर वृक्षा रोपण, वृक्षा रोपण को बढ़ाना है:डीएम
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की ख़ास खबर
पूर्णिया बिहार। विश्व पर्यावरण दिवस के खुश गवार मौके पर नए पूर्णिया जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने विकास भवन परिसर में वृक्षा रोपण किए, इस मौके पर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने कहा की वृक्षा रोपण को बढ़ाना है ताकि हमारे जिले में बहुत सारे हरियाली जो है हम लोगों को देखने को मिले।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के बिना विकसित पूर्णिया का संकल्प अधूरा होगा।
इस मौके पर ड्यूटी डेवलपमेंट कमिश्नर, डिविजनल मजिस्ट्रेट, एसडीओ पूर्णिया के अलावा अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।
More Stories
बिजनौर14अगस्त25* राष्ट्रीय जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के लिए बिजनौर के विक्रांत और पंकज का चयन
रायपुर छत्तीसगढ़14अगस्त25*Cg:कसडोल के होटल पैराडाइज की तीसरी मंजिल से 18 वर्षीय युवती दीपा बाघ ने रविवार को छलांग लगा दी
लखनऊ14अगस्त25*UP की इस यूनिवर्सिटी को लगा तगड़ा झटका, हर साल 500 छात्र करते थे PhD*