पूर्णिया बिहार5जून25*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय पूर्णिया परिसर में वृक्षा रोपण का आयोजन, प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ अवश्य लगाएं: सत्र न्यायाधीश
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की ख़ास खबर।
पूर्णिया बिहार। बिहार राज्य व्विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में आज दिनांक 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय पूर्णिया परिसर में श्री कन्हैया जी चौधरी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया के अध्यक्षता में उनके उपस्थिति में श्री राकेश कुमार, प्रधान न्यायाधीश,परिवार न्यायालय पूर्णिया, श्री नरेंद्र कुमार, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पूर्णिया, श्री देशमुख,द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पूर्णिया, एवं अन्य जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पूर्णिया तथा श्रीमती राधा कुमारी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पूर्णिया एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारी पूर्णिया तथा श्री सुनील कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया द्वारा वृक्षारोपण किया गया
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्रीमान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कन्हैया जी चौधरी द्वारा पूर्णिया वासियों से आह्वान किया गया कि प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ अवश्य लगावे ताकि पर्यावरण सुरक्षित रह सके। हमारे पूर्वजों द्वारा लगाए गए पेड़ का उपयोग एवं उपभोग आज हम लोग कर रहे हैं एवं हम लोग के द्वारा लगाया गया पेड़ का उपयोग एवं उपभोग हमारे आने वाली पीढ़ी कर सकेगी
सत्र न्यायाधीश श्री कन्हैया चौधरी ने कहा कि पर्यावरण को बचाना भी हम लोगों का नैतिक कर्तव्य है ताकि भविष्य की पीढ़ी के लिए यह उपयोगी हो सके साथ ही पर्यावरण भी सुरक्षित रह सके
गौरतलब है कि विश्व पर्यावरण दिवस प्रत्येक वर्ष 5 जून को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाना है यह दिन संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) द्वारा आयोजित किया जाता है, जो पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के लिए वैश्विक प्रयासों को बढ़ावा देता है। श्री कन्हैया चौधरी नेकहा कि
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, जिनमें शैक्षिक कार्यक्रम, समुदायिक सफाई, वृक्षारोपण, पर्यावरण अभियान, और कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं ,यह दिन हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने और सतत विकास के लिए प्रयास करने का अवसर प्रदान करता है।
More Stories
कानपुर नगर9अगस्त25*हाई सिक्योरिटी के बावजूद कानपुर जेल से कैदी हुआ फरार*
रोहतास9अगस्त25*थानाध्यक्ष को धमकाने वाला नकली IPS गिरफ्तार; फर्जी NSG कमांडो भी गिरफ्तार*
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें