पूर्णिया बिहार4जून25*साइबर थाना पूर्णिया के द्वारा गेमिंग एप के माध्यम से फ्रॉड करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार: आरक्षी अधीक्षक
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
[6/4, 6:12 PM] Irfan Kamil: पूर्णिया बिहार। पूर्णिया आरक्षि अधीक्षक कार्तिक के शर्मा ने बतायाकी वादी अभिषेक कुमार चौबे द्वारा साइबर थाना को सूचना दिया गया कि Kiracric एप के द्वारा उनके साथ साइबर फ्रॉड किया गया है जिसमें उनका लगभग पंद्रह लाख रूपये सिमांचल ट्रेंडिंग के UPI Id के माध्यम से उनसे फ्रॉड किया गया है। आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय के ने बताया की तत्काल साइबर थाना द्वारा वादी के टंकित आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड सं0-41/25 दिनांक-03.06.25 धारा-316 (5)/318 (4)/319(2)/351(2) BNS&66(C)/66(D) IT ACT 2000 के अंर्तगत दर्ज किया गया।
उन्होंने बतायाकी आसूचना संकलन, तकनिकी विश्लेषण से यह पता चला कि सिमांचल ट्रेंडिंग नाम से यासिर आरफात पिता स्व० सब्बीर आलम सा० सहायक के०हाट द्वारा एक कांउटर खोलकर रजनी चौक के पास चलाया जा रहा है।
पुलिस सुपरीटेंडेंट कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि तत्काल साइबर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में उक्त स्थान पर छापामारी कर यासिर आरफात को उसके मोबाईल एवं लैप्टॉप के साथ साइबर थाना लाया गया, यासिर आरफात के पास से साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल किए गये मोबाईल नंबर-9431845730 बरामद किया गया तथा उसके पास से एक और नंबर-9852486646 मिला जिससे उसने वादी को दिनांक-20.05.25 को कॉल कर के धमकी दिया गया था।
तत्पश्चात् साइबर पुलिस पोर्टल पर Kiracric एप जिसमें मोबाईल नंबर-9431845730 जुडा हुआ हैं के खिलाफ पाँच हजार से ज्यादा मामले दर्ज पाये गये। इसके बाद यासिर आरफात को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा बताया की गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि उसने दो करोड़ से उपर रूपया इस गेम से कमाया है।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…