February 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार4जनवरी25*मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए मिला नेशनल प्रमाणपत्र।

पूर्णिया बिहार4जनवरी25*मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए मिला नेशनल प्रमाणपत्र।

पूर्णिया बिहार4जनवरी25*मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए मिला नेशनल प्रमाणपत्र।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आजतक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार। जिले में सामुदाय स्तर पर संचालित अस्पतालों द्वारा स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप जिले में सामुदायिक स्तर पर संचालित अस्पतालों से लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। अस्पतालों द्वारा समुदाय स्तर पर लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध होने पर संबंधित अस्पताल को नेशनल स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणपत्र उपलब्ध कराई जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्णिया जिले के दो अन्य अस्पतालों को बेहतर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया है। पूर्णिया पूर्व प्रखंड में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दीवानगंज और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महेन्द्रपुर को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल में स्थानीय लोगों के लिए बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध रहने के लिए एनक्यूएएस प्रमाणपत्र जारी किया गया है। नेशनल स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दीवानगंज को मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध 07 सर्विस पैकेज के लिए 87.60 प्रतिशत अंक और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महेन्द्रपुर को मरीजों के लिए उपलब्ध 06 स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 85.03 प्रतिशत अंक दिया गया है। अब अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महेन्द्रपुर बिहार राज्य का पहला एनक्यूएएस प्रमाणित अतिरिक्त अस्पताल बन गया है। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के दोनों अस्पताल को नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणित अस्पताल होने पर सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया द्वारा संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को बधाई देते हुए आगे भी मरीजों के लिए बेहतर चिकित्सकीय सहायता जारी रखने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ कनौजिया ने कहा कि समुदायिक अस्पताल द्वारा लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इसमें प्रमंडलीय स्वास्थ्य प्रबंधक (आरपीएम) कैशर इकबाल, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास के साथ साथ डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा, डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर, पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार, बीएचएम वैभव कुमार और सहयोगी संस्था के रूप में यूनिसेफ के जिला सलाहकार शिवशेखर आनंद का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सभी के सहयोग से पूर्णिया जिला का दो और अस्पताल को नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणपत्र उपलब्ध हो सका है। सिविल सर्जन द्वारा जिले के अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों को भी अस्पताल द्वारा बेहतर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराते हुए अस्पताल को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक के अनुरूप विकसित करने का निर्देश दिया गया है।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दीवानगंज को 07 सर्विस पैकेज के लिए मिला 87.60 प्रतिशत अंक :
डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दीवानगंज द्वारा स्थानीय मरीजों के बेहतर चिकित्सकीय सुविधा के लिए उपलब्ध 07 सर्विस पैकेज का दो सदस्यीय केंद्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा 11 दिसंबर 2024 को मूल्यांकन किया गया था। इस दौरान अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं और लोगों को मिलने वाले लाभ का मूल्यांकन करते हुए नेशनल स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल को कुल 87.60 प्रतिशत अंक दिया है। इसमें गर्भवती महिला और प्रसव स्वास्थ्य सुविधा के लिए 91.94 प्रतिशत, बच्चों और वयस्कों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए 75 प्रतिशत, अस्पताल में जांच और दवा उपलब्धता के लिए 85.19 प्रतिशत, परिवार नियोजन सुविधा के लिए 92.31 प्रतिशत, संचारी रोग चिकित्सा के लिए 93.90 प्रतिशत, गैर संचारी रोग सुविधा के लिए 85.71 प्रतिशत और नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएँ के लिए 88.57 प्रतिशत अंक प्रदान किया गया है। नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणपत्र जारी होने से अस्पताल को अगले तीन साल तक सभी स्वास्थ्य सुविधा नियमित रूप से जारी रखने के लिए सहयोग राशि उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कि अस्पताल व्यवस्था को तंदुरुस्त रखते हुए लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर चिकित्सकीय सहायता प्रदान किया जा सकेगा।
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महेन्द्रपुर को 06 विभाग के लिए मिला 85.03 प्रतिशत अंक :
यूनिसेफ जिला सलाहकार शिवशेखर आनंद ने बताया कि पूर्णिया पूर्व प्रखंड में संचालित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महेन्द्रपुर में मरीजों के लिए उपलब्ध 06 विभागों का मूल्यांकन के लिए 02 सदस्यीय केंद्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा 08 और 09 दिसंबर 2024 को अस्पताल का मूल्यांकन किया गया था। मूल्यांकन के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधा के अनुसार अस्पताल को 85.03 प्रतिशत अंक प्रदान किया गया है। इसमें ओपीडी के लिए 86.83 प्रतिशत, प्रसव सुविधा के लिए उपलब्ध लेबर रूम के लिए 87.86 प्रतिशत, मरीजों के अस्पताल में भर्ती सुविधा के लिए 78.47 प्रतिशत, जांच सुविधा के लिए 92.52 प्रतिशत, एनएचपी सुविधा के लिए 83.69 प्रतिशत और जेनरल चिकित्सकीय सुविधा के लिए 83.18 प्रतिशत अंक प्रदान किया गया है। इसके साथ साथ अस्पताल में गुणवत्ता प्रबंधन, इंफेक्शन कंट्रोल और मरीजों को मिलने वाले लाभ का भी केंद्रीय टीम द्वारा मूल्यांकन करते हुए अस्पताल को अंक प्रदान किया गया। 70 प्रतिशत से अधिक अंक उपलब्ध होने पर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल को एनक्यूएएस प्रामाणपत्र जारी किया गया है। इससे अगले 03 साल तक संबंधित अस्पताल को बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था जारी रखने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक सहयोग राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें 25 प्रतिशत सहयोग राशि अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में तथा 75 प्रतिशत सहयोग राशि अस्पताल के प्रबंधन के लिए उपयोग किया जाएगा।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.