March 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार31जनवरी25*DM ने शिक्षा अधिकारियों के साथ लाइव क्लासेज के संबंध में समीक्षा बैठक की

पूर्णिया बिहार31जनवरी25*DM ने शिक्षा अधिकारियों के साथ लाइव क्लासेज के संबंध में समीक्षा बैठक की

पूर्णिया बिहार31जनवरी25*DM ने शिक्षा अधिकारियों के साथ लाइव क्लासेज के संबंध में समीक्षा बैठक की

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार।जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया से पूर्णिया लाइव क्लासेज के द्वारा संचालित लाइव क्लासेज, क्रैश कोर्स तथा मॉक टेस्ट की स्थिति के बारे में पूछा गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा बताया गया कि सत्र वर्ष 2023-24 की स्वर्णिम सफलता के बाद सत्र 2024-25 के लिए वृहत् पैमाने पर वर्ग 9वीं से वर्ग 12वीं तक तथा IIT/JEE और NEET की कक्षाओ का संचालन सुयोग्य एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा किया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा बताया गया कि 04 अप्रैल , 2024 से 11 वीं तथा 12वीं एवं 1 जुलाई 2024 से 9 वीं तथा 10 वीं की कक्षा प्रारम्भ की गयी। दिनांक 30 नवम्बर 2024 तक पाठ्यक्रम पूर्ण कर लिया गया | इसके साथ साथ 13 अगस्त, 2024 से NEET एवं JEE की परीक्षा हेतु नियमित कक्षा का आयोजन अनुभवी व वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा कराया जा रहा है। साथ ही साथ उक्त प्रतियोगी परीक्षा से सम्बंधित छात्रों को भौतिक रूप से प्रत्येक 15 दिन पर मूल्यांकन परीक्षा कराया जा रहा है।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 01.12.2024 से कक्षा 10वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए क्रैश कोर्स का संचालन किया गया, जिसमें बहुवैकल्पिक प्रश्न, लघु उत्तरीय प्रश्न , दीर्घ उत्तरीय प्रश्न तथा विगत 10 वर्षों के प्रश्नों का अभ्यास कराया गया। क्रैश कोर्स का संचालन 01.12.2024 से चालू हुआ तथा 04.01.2025 तक पूर्ण कर लिया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा बताया गया कि क्रैश कोर्स के समाप्ति के पश्चात गत वर्ष के तरह इस वर्ष भी छात्रों के लिए दिनांक 15.01.25 से 17.01.25 तक जिले के सभी विद्यालयों में मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें 10 वीं कक्षा के उत्प्रेषण जाँच परीक्षा के टॉप 20 छात्र /छात्राओं ने भाग लिया | उत्त्तर पुस्तिका की जाँच दिनांक 20.01.25 से 27.01.25 तक की गई और 29.01.25 को परीक्षाफल प्रकाशित किया गया। इस परीक्षा में हासमिन जहाँ, उच्च माध्यमिक विद्यालय सब्दलपुर, कसबा ने 93.7% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया | इस परीक्षा में कुल 2441 प्रथम श्रेणी 1641 द्वितीय श्रेणी 800 तृतीय श्रेणी से पास किया |
इस वर्ष इंटर परीक्षा 2025 में पूर्णिया जिले से कुल 24669 परीक्षार्थी भाग लेंगे। आर्ट्स संकाय में 8411 बालिका तथा 6168 बालक कुल 14579 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इसी प्रकार विज्ञान संकाय में 3373 बालिका तथा6126 बालक कुल 9499 परीक्षार्थी तथा कॉमर्स संकाय में 167 बालिका तथा 424 बालक कुल 591 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया को तथा पूर्णिया लाइव क्लासेज की पूरी टीम को पूर्णिया लाइव क्लासेज के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं दी गई।
पूर्णिया लाइव क्लासेज के द्वारा जिला स्कूल पूर्णिया के स्टूडियो से फेसबुक, यूट्यूब पर क्लासेज को लाइव किया जाता है।
इस लाइव क्लास के द्वारा पूर्णिया के सभी सरकारी विद्यालयों के छात्रों के द्वारा पढ़ाई की जाती है। लाइव क्लासेज में टेक्नोलॉजी का उपयोग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को कई गुना एम्प्लीफाई करने के लिए किया जाता है।
लाइव क्लासेज सभी के लिए मुफ्त में हर समय भी तथा हर जगह उपलब्ध मॉडल है। इसमें छात्र किसी भी समय अपनी सुविधा अनुसार सोशल मीडिया पर पुनः क्लास को देख सकते हैं।
पूर्णिया लाइव क्लासेज का यू ट्यूब लिंक https://youtube.com/@unnayanbiharpurnea?si=KNxk3LyaYziuAxwh है।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी परीक्षार्थियों को सुझाव दिया गया कि परीक्षा में सभी प्रश्नों को पहले आराम से पढ़कर और पूरे मनोयोग से प्रश्नों का उत्तर दे। परीक्षा के समय परिणाम के बोझ से खुद को प्रभावित नहीं होने दे।
जिला पदाधिकारी द्वारा इंटर परीक्षा के सभी परीक्षार्थियों को तनाव रहित होकर शांत चित से भाग लेने का सुझाव के साथ शुभकामनाएं दी गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त पूर्णिया, निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया,अपर समाहर्ता पूर्णिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अधिकार पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.