पूर्णिया बिहार31जनवरी25* श्रीमती पल्लवी आनंद ने केंद्रीय कारागार पूर्णिया का मासिक भृमण किया ।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। शुक्रवार को माननीय अपर न्यायाधीश-सह-सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिया, श्रीमती पल्लवी आनंद द्वारा केंद्रीय कारागार, पूर्णिया का मासिक भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान कराधीन बंदियो के रहने-सहने एवं खाने-पीने, साफ- सफाई और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तृत अवलोकन किया गया। कारागार अस्पताल में ईलाजरत बंदियों से मिलकर उनका हाल-चाल लिया। इस दौरान कारागार चिकित्सक डॉक्टर राज आर्यन कारागार अस्पताल में उपस्थित थे । काराधीन बंदियों को जानकारी दी गई कि अगर किसी बंदी को वाद में अधिवक्ता की जरूरत हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उन्हें नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाएगा। कराधीन बंदियो को क्रिमिनल अपील के नये प्रारूप के बारे में गहन जानकारी दी गई।
More Stories
छतरपुर14मार्च25*सिटी कोतवाली इंस्पेक्टर ने अपनी सरकारी पिस्टल से की गोली मारकर हत्या।
दिल्ली14मार्च25*सीलमपुर के लोगों ने होली और जुमा का हउव्वा खड़ा करने वालों की मुँह पर थूक दिया है।
लखनऊ14मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….