February 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार30दिसंबर24*ATM exchange कर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश ।

पूर्णिया बिहार30दिसंबर24*ATM exchange कर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश ।

पूर्णिया बिहार30दिसंबर24*ATM exchange कर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश ।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपीआजतक चैनल पूर्णिया बिहार की खबर।

पूर्णिया बिहार।विगत दो महिनों में बनमनखी एवं जानकीनगर थानान्तर्गत एक गिरोह द्वारा कुछ लोगों का ए०टी०एम० बदलकर रूपया निकासी कर ठगी करने का मामला प्रतिवेदित हुआ था। जिस संबंध में उक्त घटना के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, बनमनखी थाना संजय कुमार, थानाध्यक्ष जानकीनगर थाना संतोष कुमार झा एंव अन्य के साथ एक SIT का गठन किया गया था।
उक्त कांड का मानवीय/सी०सी०टी०भी० फुटेज एवं अन्य तकनीकि आधारित अनुसंधान करते हुए दिनांक-29.12.2024 को गठित टीम के द्वारा कांड में संलिप्त एक अभियुक्त 01. बब्बल ऋषि पिता-झमेली ऋषि सा० लादुगढ वार्डनं0-09, थाना-जानकीनगर, जिला पूर्णियाँ को 09 (नौ) ए०टी०एम० कार्ड, नगद-2150/-रूपया, एक मोबाईल एंव एक पल्सर मोटरसाईकिल (घटना में प्रयुक्त) के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुछ-ताछ के क्रम में अभियुक्त द्वारा अपने गिरोह का खुलासा किया गया है। साथ ही दोनों थानान्तर्गत हुए दर्ज कांडों में अपने गिरोह की संलिप्तता को स्वीकार किया गया है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तारीः-
1. बब्बल ऋषि पिता-झमेली ऋषि सा०-लादुगढ वार्ड नं0-09, थाना-जानकीनगर, जिला-पूर्णियाँ
बरामदगीः-
1. ए०टी०एम० कार्ड 09 (नौ)
2. पल्सर मोटरसाईकिल 01 (घटना में प्रयुक्त)
3. मोबाईल-02 (घटना में प्रयुक्त)
4. नगद-2150/-रूपया (ठगी का)
छापामारी दलः-
1. सुबोध कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी। 2. संजय कुमार पु०नि० सह थानाध्यक्ष, बनमनखी
संकल्प हमारा
3. स०अ०नि० नीरज कुमार जानकीनगर थाना।
4. सि0/1041 संतोष कुमार रिजर्व गार्ड जानकीनगर थाना।
5. सि0/683 सुरज कुमार ठाकुर रिजर्व गार्ड जानकीनगर थाना ।
6. म०सि0/1094 सोनम कुमारी जानकीनगर थाना ।
7. म०सि0/1134 बबीता कुमारी जानकीनगर थाना ।
8. चौ0-8/0 विनोद पासवान जानकीनगर थाना ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.