पूर्णिया बिहार3सितंबर25* जलालगढ़ थाना के द्वारा कांड में लूटे गए मोबाईल एवं लैपटॉप को बरामद करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान तमिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। जलालगढ़ थाना अन्तर्गत दिनांक-26.07.25 को सरसौनी पेमाधार पुल के पास वादी विकास कुमार, पिता-स्व० चन्द्रानंद मंडल, सा०-हरचन्द्रपुर, थाना-जलालगढ़, जिला-पूर्णियाँ से सरसौनी पेमाधार पूल के पास दो मोटरसाईकिल पर सवार 04 अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा हथियार का भय दिखाकर एक लैपटॉप, एक मोबाईल एवं नकद 12,000 रूपया लूट लिया गया था। इस संबंध में जलालगढ़ थाना कांड सं0-154/25, दिनांक-27.07.25, धारा-309 (4) बी०एन०एस० दर्ज किया गया था। कांड के उमेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया के द्वारा एक SIT का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा आसूचना संकलन, तकनीकी अनुसंधान के आधार पर एवं D.I.U के सहयोग से उक्त कांड का सफल उमेदन किया गया। उक्त कांड में निरूद्ध एक विधि विरूद्ध बालक के निशानदेही पर कांड में लूटी गई मोबाईल एवं लैपटॉप तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल एवं मोबाईल को जप्त करते हुए एक अभियुक्त पप्पू यादव को गिरफ्तार करते हुए एक अन्य विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

More Stories
नई दिल्ली 17/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 17/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश कि कुछ खास खबरे शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर देहात 17 नवंबर 2025**पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन*