February 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार3फरवरी25* पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई, चार स्मैक तस्कर 7.65 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार ।

पूर्णिया बिहार3फरवरी25* पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई, चार स्मैक तस्कर 7.65 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार ।

पूर्णिया बिहार3फरवरी25* पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई, चार स्मैक तस्कर 7.65 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार ।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णियाबिहार। पूर्णिया जिले के रूपौली थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि मिल चौक स्थित एक आलू प्याज की दुकान जिसमें स्मैक / ब्राउन सुगर व अन्य नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री की जाती है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कर्रवाई हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा, श्री संदीप गोल्डी के नेतृत्त्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ मिल चौक स्थित आलू-प्याज की दुकान पर पहुँचे तो दुकान में चार व्यक्ति उपस्थित थे जो पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किये जिन्हें साथ के पुलिस बल के सहयोग से दुकान का घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। व्यक्तियों से नाम-पता पुछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः 1. सुधाशु कुमार, उम्र-25 वर्ष, पिता-चंद्रशेखर प्रसाद जायसवाल, सा०-बिरौली बाजार, थाना-रूपौली, जिला पूर्णियाँ, 2. मोनू कुमार, उम्र-25 वर्ष, पिता-रमेश प्रसाद जायसवाल, सा०- बिरौली बाजार, थाना-रूपौली, जिला-पूर्णियाँ, 3. जुगनू कुमार, उम्र-25 वर्ष, पिता-सुनील यादव, सा०-आझोकोप, थाना-रूपौली, जिला-पूर्णियाँ एवं 4. मो० गुफरान, उम्र 24 वर्ष, पिता-मो० शाहिद, सा०-आझोकोप, थाना-रूपौली, जिला पूर्णियाँ बताये। तत्पश्चात् चारों व्यक्तियों एवं दुकान की विधिवत तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में कुल 7.65 ग्राम स्मैक, दो लाईटर, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं एल्यूमिनियम फॉइल के टुकड़े बरामद किया गया। बरामद स्मैक एवं अन्य वस्तुओं को विधिवत जप्त करते हुए चारों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में रूपौली थाना के पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.