पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार । पूर्णिया जिले के डगरूआ प्रखंड के अर्न्तगत स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर में सैकड़ों छात्र-छात्राएँ प्रतिदिन अध्ययणरत है यह आरोप है शिक्षा समिति सदस्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लहसूनपुर के मोहम्मद मुस्ताक आलम का
इस संबंध में मोहम्मद मुस्ताक आलम ने पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उसे पप्पू यादव को एक आवेदन देकर पंचायत भवन निर्माण कार्य को रोकने की बात कही है
सांसद पप्पू यादव को दिए गए आवेदन कहां खोलसा करते हुए मोहम्मद मुस्ताक आलम ने कहा कि उक्त विद्यालय के प्रागंन में बच्चों के खेलने सामूहिक गतिविधियों व सास्कृतिक कार्यक्रमों हेतु एक खेल मैदान लंबे समय से मौजुद है। अब इसी विद्यालय परिसर में पंचायत भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। जबकि यह भूमि वर्ष 1954 से हीं विद्यालय के नाम से खाता- 147 खेसरा- 277 रकवा 65 डी० जमीन दर्ज है
शिक्षा समिति सदस्य मोहम्मद मुस्ताक आलम ने सांसद पप्पू यादव को आवेदन का जिक्र करते हुए कहा की उपरोक्त जमीन का दाखिल खारिज भी विद्यालय के पक्ष में है, जो राजस्व अभिलेखों से प्रमाणित है। सबसे चिन्ताजनक बात यह है कि पंचायत भवन निर्माण के लिए न तो विद्यालय प्रबंधन से NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) लिया गया है, न ही कोई सार्वजनिक सूचना या ग्रामसभा की सहमति ली गई है। इसके बावजूद प्रशासनिक मिलीभगत से निर्माण कार्य की शुरूआत कर दी गई है, जो कि शिक्षा अधिकार, ग्राम-हित, लोकहित, एवं सार्वजनिक संसाधनो के न्यायसंगत उपयोग के सर्वथा विरूद्ध है। साथ हीं ग्रामीणों के द्वारा रोकने के बावजूद भी चोरी छुपके काम करवाया जा रहा है। महोदय, विद्यालय के बच्चों की शैक्षणिक, मानसिक और शारीरिक वृद्धि हेतु खुला मैदान अत्यंत आवश्यक है। यदि यहाँ पर पंचायत भवन बनता है तो बच्चों के खेलने-कुदने का स्थान समाप्त हो जाएगा, शैक्षणिक वातावरण प्रभावित होगा तथा स्थानीय जन भावनाओं को ठेस पहुँचेगी।
अत मैं सदस्य मोहम्मद मुस्ताक आलम ने सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से कर्बद्ध प्रार्थना है कि विद्यालय परिसर की इस पवित्र शैक्षणिक भूमि पर पंचायत भवन निर्माण को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर, संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध जाँच की जाए तथा पंचायत भवन हेतु कोई वैकल्पिक भूमि चिन्हित की जाए। आपकी सकारात्मक कार्यवाही जनहित व छात्रहित में अत्यन्त आवश्यक है।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें