February 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार29दिसंबर24*वाहन चेकिंग में अवैध असलहा सहित 01 मोटरसाइकिल सवार गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार29दिसंबर24*वाहन चेकिंग में अवैध असलहा सहित 01 मोटरसाइकिल सवार गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार29दिसंबर24*वाहन चेकिंग में अवैध असलहा सहित 01 मोटरसाइकिल सवार गिरफ्तार।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की खबर।‌‌

पूर्णिया बिहार ।पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ के द्वारा अपराधिक एवं विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से दिनांक-28.12.2024 को पूर्णियाँ जिला अन्तर्गत सभी थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग / छापामारी का निर्देश प्राप्त है। इसी क्रम में दिनांक-28.12.2024 को जानकीनगर थाना अंतर्गत चकमका ओ०पी० अन्तर्गत कुछ व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ चकमका ओ०पी० क्षेत्र में आने की सूचना प्राप्त हुई। जिस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी के नेतृत्व में ओ०पी० प्रभारी पु०अ०नि० प्रिंस कुमार, ओ०पी० चकमका के द्वारा सत्यापन / छापेमारी करते हुए दो विधि-विरूद्ध बालक को एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, एक लोहे का दबिया एवं एक स्पलेण्डर मोटरसाईकिल के साथ निरूद्ध किया गया है। पुछ-ताछ के क्रम में उपरोक्त दोनों विधि-विरूद्ध बालकों द्वारा लूट-पाट करने के उद्देश्य से चकमका ओ०पी० क्षेत्र में आने की बात बतायी गयी है तथा जप्त हथियार के स्त्रोत के संबंध में भी खुलासा किया गया है। जिस संबंध में विधि सम्मत् कार्रवाई की जा
बरामदगी :-
1. एक देशी कट्टा ।
2. दो जिन्दा कारतूस ।
3. एक लोहे का दबिया ।
4. एक स्पलेण्डर मोटरसाईकिल ।
छापामारी दल :-
पु०अ०नि० प्रिंस कुमार, प्रभारी, ओ०पी० चकमका। कल्प हमारा
1. 2. सि0/693 रमेश कुमार, रिजर्व गार्ड, चकमका ओ०पी०।
3. सि0/1042 संजय कुमार चौरसिया, रिजर्व गार्ड, चकमका ओ०पी०।
4. चौ0-2/9 बिनोद पासवान, रिजर्व गार्ड, चकमका ओ०पी०।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.