पूर्णिया बिहार29दिसंबर24*जनसुराज पार्टी सत्ता में आई तो 3 माह में बिहार को बद बनवानी से पाक कर देगा-मनोज भारती
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। मजहब के नाम पर 40 साल से मुसलसल सत्ताधारी लोग लूट रही है यदि 2025 के विधानसभा चुनाव में जनसुराज पार्टी की सरकार बनती है तो बिहार में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार होगा उक्त बातें जनसुराज प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहीं उन्होंने पूर्णिया के नवरत्न अहाता में स्थित एक विवाह भवन में जंसुराज पार्टी के कार्यकथाओं को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि सत्ताधारी केलोग जिस जनता को 40 वर्ष से लूटा जा रहा है हम उन्हें बेदार के लिए आए हैं और और हमारी पार्टी के संरक्षक आदरणीय प्रशांतकिशोर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि जनसुराज संगठन को मजबूत बनाने एवं आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी पत्रकारों के बीच चर्चा की उन्होंने जिले में बुथ कमेटी को लेकर पंचायत कमेटी बनाने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि बिहार के सभी 243 सीटों पर जनसुराज अकेली ही चुनाव लड़ेगी और किसी भी पार्टी से समझौता नहीं करेगी । इस मौके पर जिला अध्यक्ष राकेश कुमार जिला महासचिव ।महिला अध्यक्ष सुनीता देवी जिला प्रवक्ता गणेश ठाकुर डॉक्टर कृष्ण मोहन ताहिर हुसैन अमीन अख्तर सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
More Stories
अयोध्या9जुलाई25*स्वास्थ्य विभाग ने रेफर मरीजों के लिए शुरू की नई पहल*
अयोध्या9जुलाई25*अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन की छत से टपक रहा है पानी, करोड़ों का सवाल!
झाँसी9जुलाई25*विदेशी सरजमीं से देश के लिए सोने का तमग़ा हासिल कर अपने गृह नगर झांसी पहुंची इमरोज़