February 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार27 दिसंबर 24*इलाजरत वार्डों में भर्ती मरीजों को समय पर दवा भोजन खाना की व्यवस्था सुनिश्चित करें -विजयखेमका।

पूर्णिया बिहार27 दिसंबर 24*इलाजरत वार्डों में भर्ती मरीजों को समय पर दवा भोजन खाना की व्यवस्था सुनिश्चित करें -विजयखेमका।

पूर्णिया बिहार27 दिसंबर 24*इलाजरत वार्डों में भर्ती मरीजों को समय पर दवा भोजन खाना की व्यवस्था सुनिश्चित करें -विजयखेमका।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार।

पूर्णिया बिहार। पूर्णिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड,मेल फीमेल सर्जिकल वार्ड, बच्चा वार्ड तथा कुपोषण वार्ड में एडमिट मरीजों से विधायक विजय खेमका मिले तथा उनसे अस्पताल में दी जाने वाली स्वास्थ सुविधा की जानकारी लिये | इलाजरत वार्डों में भर्ती मरीज़ों को समय पर जाँच, दवा, भोजन, पानी, साफ सफाई, बेड सीट आदि की उपलब्धता का विधायक ने निरक्षण किया |डॉक्टर से ऑपरेशन के लिए प्रतीक्षारत मरीजों को शीघ्र चिकित्सा सुविधा देने तथा डे नाईट ड्यूटी में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी को ईलाज कराने आये मरीजों को कोई कठिनाई नहीं हो इसका ख्याल रखने का निर्देश दिया | विधायक दीदी की रसोई जीविका दीदी से भी मिले तथा चिकित्सकों के सक्रिय कार्य की सराहना की |विधायक श्री खेमका ने कहा एनडीए की सरकार में हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर के माध्यम से पंचायतों तक स्वास्थ सेवा दी जा रही है तथा पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में मरीज़ों की सुविधा हेतु चिकित्सक की कमी को भी शीघ्र ही स्वास्थ विभाग द्वारा दूर किया जायेगा।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.