पूर्णिया बिहार27अक्टूबर25*छठ पर्व के अवसर पर यातायात व्यवस्था सुलभ बनाये रखने को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। छठ पर्व के संध्या अर्घ्य (27 अक्टूबर 2025) एवं प्रातः अर्घ्य (28 अक्टूबर 2025) को श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम यातायात प्रवाह तथा घाट क्षेत्रों में भीड़ नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए पूर्णियाँ नगर क्षेत्र में निम्नलिखित यातायात व्यवस्था प्रभावी रहेगी:-
भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध (Restriction on heavy vehicles):-
छठ पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए पूर्णियाँ नगर क्षेत्र में निम्नलिखित तिथि एवं समय पर बड़े/भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगाः-
प्रतिबंध की अवधि (Duration of Restriction):-
दिनांक 27.10.2025 (संध्या अर्घ्य): दोपहर 01:00 बजे से संध्या 07:00 बजे तक
दिनांक 28.10.2025 (प्रातः अर्घ्य)ः प्रातः 03:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक
प्रतिबंधित मार्ग/क्षेत्र (Restricted Routes/Locations)
> बायसी की ओर से आने वाले बड़े वाहनों का परिचालन बरसौनी टोल प्लाजा से आगे प्रतिबंधित रहेगा।
> अररिया की ओर से आने वाले बड़े वाहनों का परिचालन शीशाबाड़ी (जीरो माईल) से आगे प्रतिबंधित रहेगा।
> भागलपुर /कटिहार की ओर से आने वाले बड़े वाहनों का परिचालन मरंगा टोल प्लाजा से आगे प्रतिबंधित रहेगा।
> मरंगा बाईपास से जीरो माईल की ओर आने वाले बड़े वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा
> बेलौरी चौक से मरंगा बाईपास की ओर आने वाले बड़े वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
> कसबा से रामबाग की ओर आने वाली सड़क पर बड़े वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। कालीबाड़ी छठ घाट- डॉ० राजेश कुमार नर्सिंग होम के समीप अस्थायी पार्किंग स्थल।
2. पंचमुखी पोखर घाट पंचमुखी मंदिर के पीछे एवं सामने सड़क के किनारे।
3. दमका नहर घाट- दमका नहर से पहले मुख्य सड़क की सर्विस लेन
4. कला भवन- कलाभवन का कैम्पस
5. हरदा घाट- हरदा पुल के पूर्वी छोर पर खाली स्थान।
6. बलदिमा छठ घाट घाट के समीप अवस्थित खाली जगह।
यातायात नियंत्रण एवं डायवर्जन बिंदुः-
भीड़-भाड़ एवं यातायात प्रवाह को नियंत्रित रखने हेतु निम्न स्थानों पर डायवर्जन/नो-एंट्री गेट बनाए जाएँगे:-
बरसौनी टोल प्लाजा।
मरंगा टोल प्लाजा।
शीशाबाड़ी (जीरो माईल जंक्शन) के समीप।
ई-होम्स ओवरब्रिज (बेलौरी रोड) के समीप।
हरदा ओवरब्रिज के नजदीक ।
पंचमुखी मंदिर के पास।
आपातकालीन सेवाएँ:-
एम्बुलेंस, अग्निशमन, पुलिस गश्ती वाहन एवं आवश्यक सेवाएँ प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी।
भीड़ नियंत्रण के दौरान इन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
आम जनता से अपीलः-
श्रद्धालुओं एवं नागरिकों से अनुरोध है कि वे पूर्णियाँ पुलिस द्वारा बनाई गई यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।
निर्धारित पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें।
घाट क्षेत्र में अनावश्यक वाहन प्रवेश से परहेज करें।
हॉर्न बजाने, तेज गति एवं ओवरटेक करने से बचें।
यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*