पूर्णिया बिहार25दिसंबर24*13 वें महिला योग शक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार 25 दिसंबर को भारतीय योग संस्थान पूर्णिया के महामाया मन्दिर योग साधना केन्द्र पर 13 वें महिला योग शक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का आगाज़ अधिकारिओं के द्वारा दीप प्रज्वलन और महिलाओं के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुआ l तत्पश्चात योगासनों का अभ्यास कराया गया I लम्बे गहरे स्वांश ममता श्रीवास्तव, योग मुद्रा आसन आरती सिन्हा काग आसन नूतन सिंह, ताड आसन बन्दना चौधरी, बृक्ष आसन लक्ष्मी पाटोदिया, अर्द्धचक्र आसन नीता केडिया, सूर्य नमस्कार सीमा मंडल, कोण आसन बन्दना देवी और सिंह गर्जना एवं हास्य आसन पूनम पांडेय के द्वारा कराया गया I
मुख्य वक्ताओं में जिला प्रधान अजय कुमार सिंह एवं डॉ एस के सिन्हा, जिला मंत्री कैलाश मंडल, संगठन मंत्री सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने योग के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला l नारी शक्ति के ऊपर सतीश श्रीवास्तव, प्रियंका कुमारी के द्वारा कविता पाठ औरअंजना कुमारी के द्वारा सुन्दर भजन की प्रस्तुति हुई I सूर्यभेदी और भ्रामरी प्राणायाम अजय कुमार सिंह के द्वारा और प्रार्थना शांति पाठ केंद्र प्रमुख ममता श्रीवास्तव के द्वारा कराकर कार्यक्रम का समापन हुआ I धन्यवाद ज्ञापन डॉ एस के सिन्हा ने किया और मंच सञ्चालन सतीश श्रीवास्तव के द्वारा किया गया I साधक / साधिकाओं में मुख्य रूप से ललिता देवी, संगीता देवी, ज्योति अग्रवाल, प्रतिमा चौधरी, गीता पाल, गीता साह, नीरज देवी, एस चक्रवर्ती, रंजीत चक्रवर्ती, अजय साह, रोशन ठाकुर, रंजीत कुमार, अजय सिन्हा, चंदन गुप्ता, आदि की भूमिका सराहनीय रही l
More Stories
उत्तराखण्ड9जुलाई25*उत्तराखंड में मिला ‘छोटा अमरनाथ’?
सन्तकबीरनगर9जुलाई25* पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित*
अयोध्या9जुलाई25*स्वास्थ्य विभाग ने रेफर मरीजों के लिए शुरू की नई पहल*