पूर्णिया बिहार25जनवरी*सड़क नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास ।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आजतक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णियाबिहार। एनडीए सरकार के षष्टम वित्त एवं पन्द्रवी वित्त योजना से नगर निगम अंतर्गत पंद्रह सड़क – नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास / उद्घाटन विधायक विजय खेमका, मेयर, उपमेयर तथा वार्ड पार्षदगण ने संयुक्त रूप से सम्राट भवन में किया | नगर आयुक्त तथा कार्यपालक अभियंता ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथिगण का सम्मान किया | इस अवसर पर विधायक ने कहा शहर के सभी वार्डों में विभिन्न योजना से लगातार विकास हो रहा है | विधायक ने कहा नगर निगम के विभिन्न वार्डों में निर्माण होने वाले दर्जनों सड़कों का टेंडर किया गया है तथा मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना से नगर की तीस सड़क का बुडकों ने डीपीआर तैयार कर लिया है जिसका निर्माण भी शीघ्र शुरू होगा | विधायक ने नगर आयुक्त से नगर निगम द्वारा विकास कार्य का उद्घाटन / शिलान्यास निर्माण स्थल पर आयोजित करने को कहा ताकि जनता की भी भागीदारी हो | विधायक श्री खेमका ने कहा सबका साथ पूर्णिया का विकास मंत्र के साथ पूर्णिया को स्मार्ट सिटी बनाया जायेगा | कार्यक्रम में वार्ड पार्षद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि तथा भाजपा कार्यकर्त्ता सहित नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे |
More Stories
दिल्ली13मार्च25*दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षित ड्राइविंग हेतु किया लोगों को जागरुक।
मथुरा 13 मार्च 2025गिलट आभूषण व्यवसायी समिति मथुरा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन।
मथुरा 13 मार्च 2025*पुलिस प्रशासन का पैदल गश्त*